जिलाधिकारी कार्यालय में शुरू हुआ मुख्यमंत्री सचिवालय कक्ष
गड़चिरोली जिलाधिकारी कार्यालय में शुरू हुआ मुख्यमंत्री सचिवालय कक्ष
डिजिटल डेस्क, गड़चिरोली। राज्य के आम नागरिकों की दैनिक समस्याएं, सरकारी स्तर पर किए गए कार्य तथा उस संदर्भ में प्राप्त होनेवाले आवेदन, मुख्यमंत्री सचिवालय कक्ष, मंत्रालय मुंबई में स्वीकार कर कार्यवाही करने संबंधित क्षेत्रीय स्तर पर शासकीय विभाग के पास उचित कार्यवाही के लिए भेजा जाता है। लेकिन इसमें अधिक गति व पारदर्शिता लाने के लिए विभागीय आयुक्त कार्यालय में मुख्यमंत्री सचिवालय कक्ष की क्षेत्रीय कार्यालय स्थापित किया गया। उक्त कक्ष के माध्यम से नागरिकों की दैनिक समस्याएं, सरकार स्तर के कार्य य व उस संदर्भ में प्राप्त होनेवाले आवेदन पर कार्यवाही की जा रही है।
ग्रामीण क्षेत्र के नागरिकों की लंबित समस्याएं शीघ्र हल करने प्रत्येक जिले में जिलास्तर पर जिलाधिकारी कार्यालय में मुख्यमंत्री सचिवालय कक्ष का क्षेत्रीय कार्यालय शुरू किया गया है। यह जानकारी मंगलवार को आयोजित पत्र-परिषद में निवासी उपजिलाधिकारी तथा पदसिद्ध विशेष कार्य अधिकारी (मुख्यमंत्री सचिवालय कक्ष) समाधान शेंडगे ने दी। उन्होंने कहा कि जिले के आम नागरिक अपनी दैनिक समस्याएं, लंबित आवेदन मुख्यमंत्री सचिवालय कक्ष, मंत्रालय मुंबई में न देते हुए उक्त आवेदन गड़चिरोली जिलाधिकारी कार्यालय में स्थापित किए गए कक्ष में आवेदन करें। उक्त कक्ष में निवासी उपजिलाधिकारी को पदसिद्ध विशेष कार्य अधिकारी के रूप में चयन किया गया है।