मुख्यमंत्री ने ग्रामीण पथ विक्रेताओं को जारी की सहायता राशि!

मुख्यमंत्री ने ग्रामीण पथ विक्रेताओं को जारी की सहायता राशि!

Bhaskar Hindi
Update: 2021-05-29 08:15 GMT
मुख्यमंत्री ने ग्रामीण पथ विक्रेताओं को जारी की सहायता राशि!

डिजिटल डेस्क | रीवा मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश के 6 लाख से अधिक ग्रामीण पथ विक्रेताओं के खाते में एक-एक हजार रूपये के मान से सिंगल क्लिक द्वारा सहायता राशि प्रदान की।

इस अवसर पर उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण के दौर में कोरोना कफ्र्यू लगाये जाने से ग्रामीण क्षेत्रों के पथ विक्रेताओं को आजीविका चलाने में दिक्कत पैदा हो गई। यह सहायता राशि उनके लिये कुछ हद तक संबल का काम करेगी।

श्री चौहान ने अपेक्षा की कि लॉकडाउन हटने के बाद शर्तों के साथ जो छूट दी जायेगी उसमें पथ विक्रेता भी पूरी सावधानी बरतते हुए अपना व्यवसाय संचालित करें। उन्होंने कहा कि कोरोना से बचाव का उपाय है कि मास्क लगाया जाय, सामाजिक दूरी बनायी रखी जाय तथा हाथों को साफ रखा जाय।

इसके साथ सभी लोग टीकाकरण अवश्य करायें क्योंकि यह टीके पूर्णत: सुरक्षित हैं।

स्थानीय एनआईसी में इस दौरान अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत एबी खरे, राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के डीपीएम अजय सिंह तथा ग्रामीण पथ विक्रेता उपस्थित रहे।

Tags:    

Similar News