भोपाल की अंजलि चौहान ने गेट एग्जाम में पूरे देश में हासिल की 13वीं रैंक
मध्यप्रदेश भोपाल की अंजलि चौहान ने गेट एग्जाम में पूरे देश में हासिल की 13वीं रैंक
डिजिटल डेस्क, भास्कर ब्यूरो, भोपाल। राजीव गांधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय भोपाल के कुलपति सुनील कुमार ने गेट एग्जाम 2023 में विश्वविद्यालय की घटक संस्था यूनिवर्सिटी इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी भोपाल की कंप्यूटर साइंस एवं इंजीनियरिंग विभाग की छात्रा अंजलि चौहान द्वारा राष्ट्रीय स्तर के गेट एग्जाम 2023 में एआईआर-13 रैंक हासिल करने पर उन्हें विश्वविद्यालय की तरफ से बधाई एवं उज्जवल भविष्य की बधाई दी है।
कुलपति सुनील कुमार ने कहा कि विश्वविद्यालय निरंतर प्रगति के पथ पर अग्रसर है, विश्वविद्यालय के छात्र एवं छात्राओं द्वारा निरंतर राष्ट्रीय स्तर पर राजीव गांधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय का नाम प्रदेश एवं देश में रोशन किया जा रहा है उन्होंने अपने उद्बोधन में बताया कि पिछले वर्ष गेट 2022 के परीक्षा में कंप्यूटर साइंस विभाग की छात्रा भावना चलानी राष्ट्रीय स्तर पर द्वितीय स्थान प्राप्त किया इसी कड़ी को आगे बढ़ाते हुए इस वर्ष भी कंप्यूटर साइंस एवं इंजीनियरिंग विभाग की छात्रा अंजलि चौहान गेट एग्जाम 2023 में एआईआर -13 रैंक हासिल किया, गेट 2023 के एग्जाम में कंप्यूटर साइंस एवं इंजीनियरिंग विभाग के अन्य छात्र छात्राओं का उत्कृष्ट प्रदर्शन रहा विशेषकर भारत पाटीदार एआईआर -47 रैक, रोहित सिंह यादव एआईआर -71 रैंक, उमंग साधवानी एआईआर - 200, गुरजीत सिंह रघुवंशी एआईआर 315 रैंक, तपिश पाटीदार एआईआर 370 रैंक एवं आदित्य चंदेल 744 रैंक हासिल किया।
विवि ने इस तरह सिलेबस डिजाइन किया कि छात्र राष्ट्रीय स्तर पर सफल हो रहे
कुलपति सुनील गुप्ता ने बताया कि विश्वविद्यालय का सिलेबस इस तरह से डिजाइन किया गया है जिससे हमारे छात्र राष्ट्रीय स्तर पर गौरव बढ़ा रहे हैं एवं कई मल्टीनेशनल कंपनियों में भी छात्र छात्राओं को उच्च पैकेट पर रखा जा रहा है उन्होंने यह भी बताया की विश्वविद्यालय के छात्र छोटे-छोटे तकनीकी क्लब बनाकर कार्यों को करें जैसे कोडिंग क्लब, रोबोटिक क्लब, एआई क्लब, एवं अन्य प्रकार के क्लब बनाकर छात्र-छात्राओं अपने नॉलेज को छात्रों के बीच में शेयर करें जिससे अन्य छात्र भी लाभान्वित हो सके एवं छात्र-छात्राओं को यह भी बताया की नई नई टेक्नोलॉजी से रूबरू होते हुए टेक्नोलॉजी के साथ आगे बढे।
अंजलि चौहान ने साझा किये अपने विचार
छात्रा अंजलि चौहान गेट परीक्षा में 13वीं रैंक हासिल करने श्रेय अपने बडे भाई अजय सिंह चौहान को दी है। उन्होंने यह भी बताया कि उनके बड़े भाई यूआईटी कंप्यूटर साइंस एवं इंजीनियरिंग विभाग के छात्र रहे हैं कंप्यूटर साइंस एवं इंजीनियरिंग विभाग यूआईटी भोपाल के छात्र (2017 ) में रहे उन्होंने भी गेट एग्जाम एआईआर- 62 रैंक हासिल की थी एवं उनके मार्गदर्शन में ही अपनी तैयारी कर आज सफल हुई।
छात्रों ने अपनी सफलता का श्रेय दिया विवि को
छात्रों ने अपनी सफलता के लिए विश्वविद्यालय का धन्यवाद किया की कंप्यूटर साइंस एवं इंजीनियरिंग विभाग मैं गार्जियन टीचर स्कीम का फायदा मिला एवं विश्वविद्यालय द्वारा इतना अच्छा पाठ्यक्रम तैयार किया गया है जिससे राष्ट्रीय स्तर के एग्जाम कोई भी छात्र आसानी से हासिल कर सकता है। केवल छात्रों का ध्यान 10 से 12 घंटे रोज पढ़ना चाहिए।