राजनीति: वक्फ पर जेपीसी में सहमति नहीं बनने पर बहुमत के आधार पर फैसला होगा मदन राठौड़
भारतीय जनता पार्टी के राजस्थान के प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने शुक्रवार को आईएएनएस से बात की। उन्होंने वक्फ संशोधन बिल पर बनी संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी।
जयपुर, 29 नवंबर (आईएएनएस)। भारतीय जनता पार्टी के राजस्थान के प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने शुक्रवार को आईएएनएस से बात की। उन्होंने वक्फ संशोधन बिल पर बनी संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी।
वक्फ संशोधन बिल पर हो रही बहस और जेपीसी बैठकों में उठे विवादों पर प्रतिक्रिया देते हुए मदन राठौड़ ने कहा कि वक्फ बोर्ड में सभी दलों के सदस्य शामिल हैं और जेपीसी एक संयुक्त संसदीय समिति होती है, जिसमें विभिन्न दलों के प्रतिनिधियों को उनके सदस्यों की संख्या के अनुपात में शामिल किया जाता है।"
उन्होंने कहा, "जेपीसी को लेकर यह कहना कि उसमें सहमति नहीं बनती, यह पूरी तरह गलत है। जेपीसी एक संसदीय प्रक्रिया का हिस्सा है, जिसमें बहुमत के आधार पर निर्णय लिया जाता है। जैसा कि संसद में बहुमत से फैसले लिए जाते हैं, वैसे ही जेपीसी में भी बहुमत के आधार पर सहमति बनती है।"
राठौड़ ने यह भी कहा कि सर्वसम्मति जरूरी नहीं है, लेकिन अगर कोई एतराज करता है, तो उसे उचित तरीके से दर्ज किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा, "वक्फ बोर्ड और जेपीसी के मामलों में सभी पार्टियों के प्रतिनिधि शामिल रहते हैं, लेकिन जब सहमति नहीं बनती, तो बहुमत का रास्ता अपनाना ही एकमात्र समाधान है।"
जेपीसी की रिपोर्ट संसद का मौजूदा शीतकालीन सत्र में पेश होने की उम्मीद थी। लेकिन, सरकार ने उसका कार्यकाल बजट सत्र तक बढ़ा दिया है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|