Sunita Williams Health Update: हेल्थ अपडेट पर चल रहे अफवाह को लेकर सामने आया सुनीता विलियम्स का बयान, बोली- हम बहुत अच्छा महसूस कर रहे हैं
- हेल्थ अपडेट पर चल रहे अफवाह को लेकर सामने आया सुनीता विलियम्स का बयान
- कहा हम बहुत अच्छा महसूस कर रहे हैं
- अफवाहों को बताया झूठ
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय मूल की नासा की एस्ट्रोनॉट सुनीता विलियम्स इस वक्त इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन में अपने साथी बुच विल्मोर के साथ फंसी हुई हैं। बीते जुलाई के महीने में दोनों यात्री नासा के स्पेस क्रू मिशन के तहत अंतरिक्ष में गए थे। लेकिन स्पेसक्राफ्ट में तकनीकी दिक्कतों की वजह से उनकी वापसी नहीं हो सकी। हालांकि, नासा ने उनके घरवापसी का इंतजाम कर लिया है। बता दें, दोनों यात्री अगले साल स्पेस एक्स के क्रू ड्रैगन से धरती पर वापस लौटेंगी। आज से कुछ समय पहले नासा ने सुनीता विलियम्स की कुछ तस्वीरें साझा की थी जिसमें उनका वजन काफी कम नजर आ रहा था। इन तस्वीरों को लेकर काफी बवाल मचा था, लोगों का कहना था कि स्पेस में ज्यादा समय बिताने की वजह से उनकी सेहत पर काफी असर पड़ रहा है। लेकिन अब सुनीता ने खुद सामने आकर अपनी हेल्थ का अपडेट दिया है।
दरअसल, अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स ने एक अमेरिकी न्यूज चैनल के उनके सेहत को लेकर सवाल किए जाने जवाब देते हुए कहा, हमारा खाना पीना काफी अच्छे ढंग से हो रही है और अपना फिटनेस रूटीन भी मेंटेन कर रहीं है। इंटरव्यू में आगे उन्होंने अंतरिक्ष में मैनेजमेंट को लेकर किए सवालों के जवाब देते हुए कहा, "अंतरिक्ष में होने का एक हिस्सा वर्क आउट करना भी है। हम रोज दो घंटे तक रोज वर्क आउट करते हैं। यह सच है कि हमारे शरीर में थोड़ा बदलाव जरूर आया है। और इसलिए हम इतना व्यायाम करते हैं, कुछ लोग इसे स्पेस बफ कहते हैं।"
इंटरव्यू में आगे उनसे सोशल मीडिया पर पिछले तस्वीरों पर हुए बवाल को लेकर किए सवाल किए गए। इनके जवाब देते हुए सुनीता ने कहा "हम बहुत अच्छा महसूस कर रहे हैं, कसरत कर रहे हैं, सही से खा पी रहे हैं, यह बहुत अच्छा है। हम यहां भी बहुत मजे करते हैं। इसलिए, आप जानते हैं, लोग हमारे बारे में चिंतित हैं। वास्तव में, हमारे बारे में चिंता न करें।"
अंत में सुनीता ने सभी का धन्यवाद किया। इस दौरान उन्होंने कहा, "यहां हमारा दल हमारे सभी दोस्तों और परिवार को हैप्पी थैंक्सगिविंग कहना चाहता है जो पृथ्वी पर हैं। और हर कोई जो हमारा समर्थन कर रहा है।" जानकारी के लिए बता दें, सुनीता और उनके साथी बुच विल्मोर बीते जून के महीने में बोइंग के स्टारलाइनर स्पेसक्राफ्ट से एक सप्ताह के लिए अंतरिक्ष में गए थे। लेकिन यान में खराबी आ जाने की वजह से उनकी घरवापसी टलती गई। अब दोनों यात्री स्पेस एक्स की क्रू-9 मिशन के तहत क्रू-ड्रैगन स्पेसक्राफ्ट से लौटने वाली है।