Syed Mushtaq Ali Trophy: फिर चोटिल हुआ भारत के लिए दो बार हैट्रिक लेने वाला खतरनाक गेंदबाज, पीठ में लगी चोट

  • फिर चोटिल तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी
  • इस बार पीठ में लगी चोट
  • एक साल बाद टखने की चोट से उभरे थे

Bhaskar Hindi
Update: 2024-11-29 19:57 GMT

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज गेंदबाज मोहम्मद शमी को लेकर एक बार फिर बुरी खबर सामने आई है। दरअसल, मोहम्मद शमी इन दिनों सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में बंगाल की टीम की ओर से खेल रहे हैं। टूर्नामेंट में मध्य प्रदेश के खिलाफ मुकाबले में वह दोबारा चोटिल हो गए। याद दिला दें, शमी करीब एक साल के बाद चोट से उभर कर मैदान में वापस लौटे थे। ऐसे में उन्हें दोबारा चोट लगना भारतीय टीम के लिए चिंता का विषय है।

सैयद मुश्ताख अली ट्रॉफी में शुक्रवार 29 नवंबर को निरंजन शाह स्टेडियम में बंगाल और मध्य प्रदेश के बीच खेले जा रहे मुकाबले में भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के पीठ में अचानक परेशानी हुई। इस मुकाबले के आखिरी ओवर में शमी गेंदबाजी कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने गेंद रोकने की कोशिश की लेकिन वह गिर पड़े थे। इसके बाद उन्हें वापस खड़े होने में काफी दिक्कत हुई तो शमी की जांच के लिए मेडिकल टीम को मैदान में बुलाया गया। हालांकि, इसके बाद वह फिर से खड़े हुए और पूरा ओवर फेंका।



मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, गेंदबाजी के दौरान तेज गेंदबाज को पीठ में महज एक हल्का सा झटका लगा था। हालांकी उनकी यह चोट ज्यादा गंभीर नहीं थी। लेकिन चोट ज्यादा नहीं होने की वजह से ऐसा माना जा रहा है कि रविवार को मेघालय के खिलाफ मुकाबले में उन्हें फिर से देखा जा सकता है।

आपको बता दें, हाल ही में भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की मैदान में वापसी हुई थी। पिछले साल वनडे विश्व कप में उनके टखने में चोट लग गई थी। जिसकी वजह से उन्हें ऑपरेशन भी करानी पड़ी थी। हालांकि, उन्होंने एक साल बाद मैदान में दमदार वापसी की है। 

Tags:    

Similar News