पीएम स्वनिधि योजना के तहत हितलाभ वितरण एवं संवाद कार्यक्रम आयोजित!
संवाद कार्यक्रम आयोजित! पीएम स्वनिधि योजना के तहत हितलाभ वितरण एवं संवाद कार्यक्रम आयोजित!
डिजिटल डेस्क | मन्दसौर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा बालाघाट से प्रधानमंत्री स्वनिधि योजनान्तर्गत 50,000 हितग्राहियों के खातों में 50 करोड रूपये की ऋण राशि सिंगल क्लिक के माध्यम से अंतरित की गई एवं स्वनिधि हितग्राहियों से संवाद किया। इस अवसर पर उन्होंने द्वितीय चरण में ऐसे हितग्राही जिन्होंने योजनान्तर्गत पूर्व में 10,000 का ऋण लिया और निर्धारित समय में बैंक को वापस किया है, उन्हें 20 हजार रूपये राशि वितरण का भी शुभारंभ किया। प्रदेश में लाभांवित होने वाले 50 हजार स्वनिधि योजना के हितग्राहियों में मंदसौर जिले के हितग्राही भी शामिल है।
जिला मुख्यालय पर प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना अंतर्गत हितग्राहियों को लाभ वितरण एवं संवाद कार्यक्रम नगर पालिका सभागृह में आयोजित किया गया। इस दौरान बालाघाट में आयोजित मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के पीएम स्वनिधि कार्यक्रम का भी लाईव प्रसारण देखा व सुना गया। इस अवसर पर मुख्य रूप से विधायक श्री यशपाल सिंह सिसोदिया, कलेक्टर श्री मनोज पुष्प सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण, हितग्राही उपस्थित थे। विधायक श्री सिसोदिया ने कहा कि पीएम स्वनिधि योजना शहरी हितग्राहियों के लिए प्रारंभ की गई थी। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने एक कदम आगे बढ़ते हुए ग्रामीण क्षेत्रों के लिए मुख्यमंत्री ग्रामीण स्ट्रीट वेण्डर योजना भी प्रारंभ की।
जिसके माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों के पथ विक्रेताओं को भी 10 हजार रू का ऋण बिना गारंटी के उपलब्ध कराया गया। कलेक्टर श्री पुष्प ने कहा कि प्रदेश सरकार की मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के अंतर्गत भी नगर के हितग्राहियों को 50 हजार से दो लाख रू तक का ऋण प्रदान किया जाता है जिससे वह अपना रोजगार स्थापित कर सकें, आत्मनिर्भर बन सकें। पीएम स्वनिधि योजना प्रारंभ होने से हजारों, लाखों लोगों को लाभ मिला और योजना के तहत बिना किसी गारंटी के, बिना ब्याज के मिले ऋण से पथ विक्रेताओं, छोटे व्यवसायियों ने अपना रोजगार फिर से प्रारंभ किया। कार्यक्रम के अंत में अतिथिगणों द्वारा प्रतीक स्वरूप प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के नवीन एवं द्वितीय चरण के हितग्राहियों को ब्याज मुक्त ऋण के प्रमाण पत्र प्रदान किए गए।