660 करोड़ रूपए की 11 परियोजनाओं को मिली मंजूरी, मंदसौर की शिवना नदी होगी प्रदूषणमुक्त 

स्वच्छ गंगा मिशन 660 करोड़ रूपए की 11 परियोजनाओं को मिली मंजूरी, मंदसौर की शिवना नदी होगी प्रदूषणमुक्त 

Bhaskar Hindi
Update: 2022-05-20 16:15 GMT
660 करोड़ रूपए की 11 परियोजनाओं को मिली मंजूरी, मंदसौर की शिवना नदी होगी प्रदूषणमुक्त 

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन की कार्यकारिणी समिति की बैठक में लगभग 660 करोड़ रूपये की अनुमानित लागत वाली 11 परियोजनाओं को मंजूरी दी गई है। इस बैठक में जिन परियोजनाओं को मंजूरी मिली, उनमें हिंडन नदी का ‘सहारनपुर टाउन के लिए रोकने, रास्ता बदलने और शोधन कार्य’, गढ़ मुक्तेश्वर में ‘चामुंडा माई तालाब का कायाकल्प’, बद्रीनाथ में रिवर फ्रंट डेवलपमेंट की दो परियोजनाओं और मंदसौर में ‘शिवना नदी का पर्यावरण उन्नयन’ प्रमुखता से शामिल हैं। केन्द्रीय जलशक्ति मंत्रालय के मुताबिक स्वच्छ गंगा मिशन की कार्यकारिणी की बैठक में लिए निर्णयों में हिंडन नदी की सफाई के लिए सीवेज प्रबंधन की एक बड़ी परियोजना को मंजूरी दी गई है। इस परियोजना पर अनुमानित लागत 577 करोड़ रूपये है, जिसमें 135 एमएलडी एसटीपी का निर्माण होना है। मध्यप्रदेश के मंदसौर जिले में लगभग 29 करोड़ रूपये की लागत से शिवना नदी के पर्यावरण उन्नयन के प्रमुख घटक में किसी एक स्त्रोत से होने वाले और किसी बड़े स्त्रोत से होने वाले प्रदूषण की रोकथाम, घाट का निर्माण, श्मशान का विकास और मूर्ति विसर्जन की सुविधा शामिल है। इस परियोजना में नदी में प्रदूषण को रोकना और शिवना नदी की पर्यावरणीय स्थिति में सुधार लाना है।
 

Tags:    

Similar News