आनंद पंजवानी ने लगवाया वैक्सीन का डोज युवाओं में दिखा टीका लगवाने का उत्साह "सफलता की कहानी"!

आनंद पंजवानी ने लगवाया वैक्सीन का डोज युवाओं में दिखा टीका लगवाने का उत्साह "सफलता की कहानी"!

Bhaskar Hindi
Update: 2021-05-06 09:27 GMT
आनंद पंजवानी ने लगवाया वैक्सीन का डोज युवाओं में दिखा टीका लगवाने का उत्साह "सफलता की कहानी"!

डिजिटल डेस्क | रीवा कोरोना संक्रमण से निजात दिलाने के लिये 18 वर्ष से 44 वर्ष आयु के लोगों को आज 5 मई से टीका लगाने का अभियान प्रारंभ हो गया।

टीकाकरण को लेकर युवाओं में अत्यधिक उत्साह देखा गया। रीवा शहर के टीकाकरण केन्द्र सिंधु भवन में 39 वर्ष आयु के आनंद पंजवानी ने वैक्सीन का डोज लगवाया।

आनंद ने बताया कि कोविड संक्रमण की रोकथाम में यह टीका रक्षा कवच का कार्य करेगा। आमजन कोरोना महामारी से बचने के लिये टीकाकरण अवश्य करायें यह टीका पूर्णत: सुरक्षित है।

उन्हें किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं आयी। उन्होंने बताया कि टीका लगवाने के लिये ऑनलाइन पंजीयन की व्यवस्था है। अपनी बारी का इंतजार करें। अफवाह व भ्रामक जानकारियों से बचें।

Tags:    

Similar News