जिले में अब तक 14 लाख 51 हजार क्विंटल गेहूं की खरीद!

जिले में अब तक 14 लाख 51 हजार क्विंटल गेहूं की खरीद!

Bhaskar Hindi
Update: 2021-05-14 09:11 GMT
जिले में अब तक 14 लाख 51 हजार क्विंटल गेहूं की खरीद!

डिजिटल डेस्क | रीवा जिले में सहकारी समितियों द्वारा 122 केन्द्रों में किसानों से समर्थन मूल्य पर गेहूं की खरीद की जा रही है। अब तक 31 हजार 344 किसानों से 14 लाख 51 हजार 130 Ïक्वटल गेहूं की खरीद की गई है।

इस संबंध में जिला आपूर्ति नियंत्रक एमएनएच खान ने बताया कि खरीदे गये गेहूं का 11 लाख 67 हजार 76 Ïक्वटल का परिवहन कर सुरक्षित भंडारण किया जा चुका है। किसानों को 286 करोड़ 60 लाख रूपये मंजूर किये गये हैं।

जिले में 17 हजार 840 किसानों को उनके बैंक खाते में गेहूं खरीद की राशि जारी की जा चुकी है। इसका किसानों के बैंक खाते में भुगतान किया जा रहा है। गेहूं की खरीद 25 मई तक की जायेगी।

Tags:    

Similar News