मध्यप्रदेश: जन अभियान परिषद द्वारा संचालित, मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास कार्यक्रम के नवीन सत्र का शुभारंभ, तिरंगा यात्रा निकालकर घर-घर तिरंगा अभियान किया शुरू

  • जन अभियान परिषद द्वारा संचालित
  • मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास कार्यक्रम के नवीन सत्र का शुभारंभ
  • तिरंगा यात्रा निकालकर घर-घर तिरंगा अभियान किया शुरू

Bhaskar Hindi
Update: 2024-08-12 17:27 GMT

डिजिटल डेस्क, पन्ना। मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद द्वारा मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास कार्यक्रम के अंतर्गत महात्मा गांधी चित्रकूट ग्रामोदय विश्वविद्यालय के सहयोग से संचालित बैचलर ऑफ सोशल वर्क एवं मास्टर ऑफ सोशल वर्क के नवीन शैक्षणिक सत्र वर्ष 2024-25 के शुभारंभ आयोजित एक कार्यक्रम में जिला पंचायत पन्ना के सीईओ संघ प्रिय के मुख्य आतिथ्य एवं जन अभियान परिषद के जिला समन्वयक आनंद पाण्डेय की अध्यक्षता में शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप छत्रसाल कालेज के प्राध्यापक डॉ.पी.पी. मिश्रा, नवांकुर संस्था उन्नत शिखर समिति पन्ना से शेख अंजाम, शुभम शर्मा, मुमताज बेगम सहित कार्यक्रम से जुडे परामर्शदाता एवं विद्यार्थी उपस्थित थे।

आयोजित कार्यक्रम के दौरान जिला पंचायत सीईओ सहित अतिथियो ने पौध रोपण किया गया और हर घर तिरंगा अभियान को गति देने केे लिए तिरंगा रैली निकाली निकाली गई तथा नशा मुक्ति के लिए उपस्थित सभी लोगों को शपथ दिलाई गई। शुभारंभ कार्यक्रम का आयोजन छत्रसाल महाविद्यालय मुख्य कैम्पस के सभागार में किया गया। कार्यक्रम के दौरान जन अभियान परिषद के जिला समन्वयक ने कहा कि निरंतर प्रयास करने से सफलता मिलती है। जब हमने वृक्षारोपण करने का बीड़ा उठाया था तो एक वर्ष में कुछ ही पौधे रोपित कर पाये थे किन्तु १३ वर्षाे के दौरान हजारों की संख्या में जिले में पौधरोपण किया गया। प्राध्यापक डॉ.पी.पी.मिश्रा ने कहा कि छात्र समाज कार्य में निरंतर सक्रिय रहे।

कार्यक्रम में जिला समन्वयक आनंद पाण्डेय ने मुख्यमंत्री नेतृत्व क्षमता विकास कार्यक्रम अंतर्गत संचालित बीएस डब्ल्यू तथा एमएस डब्ल्यू पाठ्यक्रम की उपयोगिता की जानकारी दी गई। कार्यक्रम में विधार्थियो द्वारा गु्रप बनाकर चित्रकला प्रतियोगिता में प्रदर्शन किया गया जिसमें उनके द्वारा स्वतंत्रता सेनानियों के चित्र बनाये गए। तत्पश्चात जिला समन्वयक द्वारा उन्हें पुरुस्कृत किया गया। कार्यक्रम का संचालन नवांकुर संस्था उन्नत शिखर संघर्ष समिति प्रमुख शेख अंजाम द्वारा किया गया। आभार प्रदर्शन परामर्शदाता शिवेंद्र नामदेव द्वारा किया गया। इस अवसर पर परामर्शदाता शिवेंद्र नामदेव, अखिलेश श्रीवास, राजेश वर्मा, सोनिया खरे, रविकरण द्विवेदी सहित सभी छात्र-छात्रा उपस्थित रहे। 

Tags:    

Similar News