आयोजन: नेशनल लोक अदालत 14 सितम्बर को, प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश की अध्यक्षता में हुई बैठक

  • नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा
  • जिला न्यायाधीश एवं प्राधिकरण के सचिव हरप्रसाद बंशकार मौजूद रहे
  • निराकरण के लिए आवश्यक निर्देश दिए

Bhaskar Hindi
Update: 2024-08-09 18:41 GMT

डिजिटल डेस्क, पन्ना। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली एवं म.प्र. राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसार आगामी 14 सितम्बर को नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा। प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण भावना साधौ ने गुरूवार को लोक अदालत के सफल आयोजन के लिए समस्त न्यायिक अधिकारियों के साथ बैठक की।

इस मौके पर जिला न्यायाधीश एवं प्राधिकरण के सचिव हरप्रसाद बंशकार सहित विशेष न्यायाधीश प्रकाश चन्द्र आर्य, प्रधान न्यायाधीश कुटुम्ब न्यायालय रूपेश शर्मा, जिला न्यायाधीशद्वय अयाज मोहम्मद एवं इन्द्रजीत रघुवंशी, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट सुनील अहिरवार, न्यायिक मजिस्ट्रेट मोहित बडके, इकरा मिनिहाज व प्रीतम शाह एवं प्रशिक्षु न्यायाधीश श्वेता आर्य एवं तनिष्का वैष्णव भी उपस्थित रहीं।

बैठक में प्रधान जिला न्यायाधीश द्वारा आगामी माह के द्वितीय शनिवार को आयोजित होने वाली नेशनल लोक अदालत के संबंध में विस्तारपूर्वक चर्चा की गई। साथ ही लोक अदालत में राजीनामा के लिए अधिकतम प्रकरणों को रखकर और पक्षकारों को सूचना पत्र जारी कर प्री-सिटिंग बैठक आयोजित करने एवं मामलों केनिराकरण के लिए आवश्यक निर्देश दिए।

Tags:    

Similar News