मौसम अलर्ट: पूरे प्रदेश में छाया मानसून, मौसम विभाग ने जारी किया 13 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट
- प्रदेश के 32 जिलों में पहुंचा मानसून
- आगामी 4-5 दिनों में पूरे प्रदेश को कवर कर लेगा
- मौसम विभाग ने 13 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया
डिजिटल डेस्क, भोपाल। एंट्री के साथ ही मानसून पूरे प्रदेश में छा गया है। इसने करीब पूरे प्रदेश को कवर कर लिया है। इस बीच सोमावार की रात मौसम विभाग ने नर्मदापुरम समेत राज्य के 13 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। वहीं, इंदौर-उज्जैन समेत 16 जिलों में गरज-चमक के साथ बारिश होने के आसार जताए हैं।
इन जिलों में तेज बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश के नीमच, मंदसौर, रतलाम , झाबुआ, अलीराजपुर, धार, बुरहानपुर, नर्मदापुरम, खरगोन, बड़वानी, अशोकनगर, गुना, श्योपुर जिले के कुछ हिस्सों में गरज-चमक के साथ तेज बारिश का अलर्ट जारी किया है। इसके अलावा सोमवार देर रात शिवपुरी, छिंदवाड़ा, इंदौर, आगर, राजगढ़, देवास, उज्जैन, विदिशा, सागर, भिंड, मुरैना, दतिया, बैतूल, खंडवा, जबलपुर और सिंगरौली में गरज-चमक के साथ हल्की बारिश होने की संभावना जताई है।
बता दें कि मानसून मध्यप्रदेश में तेजी से आगे बढ़ रहा है। अपने प्रवेश के महज 3 दिनों के अंदर ही यह 32 जिलों में पहुंच गया है। मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक आने वाले पांच दिनों में यह पूरे प्रदेश में फैल जाएगा। इसका सबसे आखिरी में ग्वालियर-चंबल संभाग में प्रवेश होगा। मौसम विभाग ने इस बार सामान्य से ज्यादा बारिश होने की संभावना जताई है। जो कि वॉटर लेवल और खेती के लिए बहुत अच्छी है। विभाग के मुताबिक 25-26 जून को स्ट्रॉन्ग सिस्टम एक्टिव होगा। जिससे पूरा प्रदेश तरबतर हो जाएगा।
वहीं बात करें बीते 24 घंटे की तो इस दौरान पूरे प्रदेश में आंधी, बारिश और गरज-चमक की स्थिति बनी रही। रविवार की शाम से लेकर रात तक राज्य के 17 से जिलों में तेज बारिश हुई। सबसे ज्यादा अलीराजपुर जिले के सोंडवा में बारिश हुई। यहां करीब 5 इंच बारिश दर्ज की गई। वहीं राजधानी भोपाल में पौने दो इंच बारिश हुई।