मध्यप्रदेश: आज होगा मोहन कैबिनेट का विस्तार, कांग्रेस छोड़ बीजेपी में आने वाले रामनिवास रावत बनेंगे मंत्री
- सोमवार को होगा मोहन मंत्रीमंडल का विस्तार
- रामनिवास रावत लेंगे कैबिनेट मंत्री की शपथ
- श्योपुर की विजयपुर सीट से 6 बार रह चुके हैं विधायक
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। मध्यप्रदेश में डॉ. मोहन यादव कैबिनेट का विस्तार सोमवार को होने जा रहा है। लोकसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस छोड़ बीजेपी ज्वाइन करने वाले विधायक रामनिवास रावत कल कैबिनेट मंत्री के रूप में पद और गोपनीयता की शपथ लेंगे। पार्टी सूत्रों के मुताबिक राजभवन में सोमवार सुबह 9 बजे शपथ ग्रहण समारोह होगा।
इससे पहले सीएम डॉ. मोहन यादव ने रविवार शाम को राजभवन पहुंचकर राज्यपाल मंगु भाई पटेल से मुलाकात की। उन्होंने कैबिनेट विस्तार को लेकर राज्यपाल को जानकारी दी।
भोपाल के लिए रवाना हुए रामनिवास रावत
श्योपुर की विजयपुर विधानसभा सीट से 6 बार के विधायक रामनिवास रावत रविवार शाम करीब 6 बजे अपने समर्थकों के साथ भोपाल के लिए रवाना हो गए। कहा जा रहा है कि वो मंत्री पद की शपथ लेने के बाद विधायिकी से इस्तीफा देंगे। बता दें कि 230 सीट वाली मध्यप्रदेश विधानसभा में 4 पद खाली हैं। अभी राज्य सरकार में 30 मंत्री हैं जबकि अधिकतम 34 मंत्री हो सकते हैं।
कौन हैं रामनिवास रावत?
श्योपुर जिले की विजयपुर सीट से 6 बार के विधायक रामनिवास रावत चंबल क्षेत्र के बड़े ओबीसी नेताओं में से एक हैं। 2019 में वो मुरैना लोकसभा सीट से चुनाव लड़े थे लेकिन हार गए थे। वह मध्यप्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष रहने के साथ ही दिग्विजय सरकार में कैबिनेट मंत्री रह चुके हैं।
उन्होंने इसी साल 30 अप्रैल में कांग्रेस को छोड़कर बीजेपी ज्वाइन की थी। वो श्योपुर के एक कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, पार्टी अध्यक्ष वीडी शर्मा और जॉइनिंग टोली के हेड नरोत्तम मिश्रा की मौजूदगी में बीजेपी में शामिल हुए थे। इस दौरान रावत ने कहा था, 'हर किसी की इच्छा रहती है कि वह क्षेत्र की जनता के लिए कुछ करे लेकिन जितना विकास मैं चाहता था, नहीं करा पाया। अब बीजेपी में शामिल होकर क्षेत्र को प्रदेश की मुख्यधारा तक ले जाना चाहता हूं।'