लूट की कोशिश: नकाबपोश बदमाशों ने कांग्रेस नेता का वाहन रोककर किया लूट का प्रयास
- कांग्रेस नेता सुनिल जुननकर से लूट की कोशिश
- जुननकर ने दिखाई सतर्कता
- नहीं खोला वाहन का दरवाजा
डिजिटल डेस्क, छिंदवाड़ा। पांढुर्ना जिले के आदिवासी अंचल में मतदान के दिन शुक्रवार को कांग्रेस नेता सुनिल जुननकर से लूट की असफल कोशिश का मामला सामने आया है। शुक्रवार को मतदान के चलते कांग्रेस नेता सुनिल जुननकर अपने वाहन से आदिवासी अंचल के ग्रामीण इलाकों में भ्रमण कर रहे थे। इस दौरान ग्राम धनोरा-मेट मार्ग पर करीब छह-सात नकाबपोश बदमाशों ने सड़क पर झाड़ियां और पत्थर रखकर जबरन वाहन रोका और पैसों की डिमांड की। कांग्रेस नेता ने इस मामले की शिकायत नांदनवाड़ी पुलिस चौकी में की है।
बताया जा रहा है कि कांग्रेस नेता सुनिल जुननकर ने सतर्कता दिखाई और वाहन का दरवाजा नहीं खोला। उन्होंने गाड़ी में बैठे-बैठे इन युवकों की फोटो मोबाइल से खींच ली। रुपयों की डिमांड कर रहे युवक कुछ देर बाद वहां से भाग निकले। घटना के बाद कांग्रेस नेता ने कार्यकर्ता हेमंत साहू, रफिक मंसूरी समेत अन्य कार्यकर्ताओं के साथ नांदनवाड़ी पुलिस चौकी पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई। पुलिस शिकायत की जांच कर रही है। निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान हुआ यह घटनाक्रम सोशल मीडिया वायरल हो रहा है।