लाखों के माल सहित पकड़ाए गौवंश तस्करी करने वाले 6 आरोपी
- कामठी / कन्हान नागपुर गौवंश तस्करी करने वाले 6 आरोपी
- लाखों के माल सहित पकड़ाए गौवंश तस्करी नागपुर
- पुलिस आयुक्त अमितेश कुमार का गोवंश तस्करों पर शिकंजा
डिजिटल डेस्क, कामठी/कन्हान नागपुर। गोवंश तस्करी में लिप्त 6 आरोपियों को नवीन कामठी पुलिस ने लिहीगांव मार्ग पर जाल बिछाकर पकड़ा। आरोपियों का नाम शौकीन अली शरीफ अली (25), मो. आशु उर्फ बेहरा शहीद खान (32), राजकिशोर भुरे निषाद (39), तीनों निवासी उत्तरप्रदेश, अरशदउद्दीन फहीमउद्दीन (25), मो. रिजवान मुनीर खान (34) और इनायत अली मोबिन अली (24), तीनों मध्यप्रदेश निवासी हैं। आरोपी फाजील और कंटेनर चालक फरार हैं। पुलिस ने आरोपियों के चंगुल से 28 जिंदा मवेशी, स्कार्पियो, ट्रक कंटेनर, 9 मोबाइल सहित करीब 43 लाख 65 हजार रुपए का माल जब्त किया है।
तस्करी का उत्तरप्रदेश-मध्यप्रदेश कनेक्शन
गोवंश तस्करी का मध्यप्रदेश-उत्तरप्रदेश कनेक्शन सामने आ रहा है। पुलिस आयुक्त अमितेश कुमार ने गोवंश तस्करों पर शिकंजा कसने के लिए व्यापक तैयारी कर चुके हैं। इसके पहले कार्रवाई में ढील देने वाले कई पुलिस अधिकारी- कर्मचारियों को निलंबित किया गया था। क्राइम ब्रांच की यूनिट-5 को ही बर्खास्त कर दिया गया था।