मध्य प्रदेश: उज्जैन में बनेगा देश का पहला और अनूठा "वीर भारत संग्रहालय" - मुख्यमंत्री मोहन यादव
- उज्जैन में बनेगा वीर भारत संग्रहालय
- मुख्यमंत्री मोहन यादव ने किया बड़ा ऐलान
- देश का पहला और अनूठा "वीर भारत संग्रहालय" - मुख्यमंत्री मोहन यादव
Bhaskar Hindi
Update: 2024-02-24 15:40 GMT
डिजिटल डेस्क, भोपाल। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश में सांस्कृतिक अभ्युदय का विस्तार हो रहा है। इसी क्रम में उज्जैन में देश का पहला और अनूठा "वीर भारत संग्रहालय" बनेगा।
यह संग्रहालय देश के तेजस्वी नायकों की गाथाओं को प्रतिबिंबित करेगा। संग्रहालय का एक मार्च को शिलान्यास किया जाएगा। संग्रहालय में देश के तेजस्वी नायकों और सत्पुरुषों की प्रेरक कथाओं, संदेश व चरित्रों का चित्रांकन, उत्कीर्णन, शिल्पांकन, ध्वन्यांकन पारंपरिक और आधुनिक तकनीकों से किया जाएगा।