मध्य प्रदेश: चयनित शिक्षकों ने पोस्टिंग की मांग को लेकर डीपीआई के सामने किया प्रदर्शन
- कई चयनित शिक्षक तो अपने छोटे बच्चों और परिवार के साथ प्रदर्शन में शामिल होने पहुंचे थे।
- मंगल सिंह ने बताया कि उनका वर्ग-3 में चयन हुआ है, लेकिन नियुक्ति पत्र नहीं मिला है।
डिजिटल डेस्क, भोपाल। कई दिनों से अपनी नियुक्ति की राह देख रहे चयनित शिक्षकों ने सोमवार को भोपाल के गौतम नगर स्थित राज्य शिक्षा केंद्र (डीपीआई) में सोमवार को चयनित शिक्षकों ने प्रदर्शन किया। वे पोस्टर-बैनर लेकर डीपीआई पहुंचे। उन्होंने पेंडिंग लिस्ट जल्दी जारी करने की मांग की। कई चयनित शिक्षक तो अपने छोटे बच्चों और परिवार के साथ प्रदर्शन में शामिल होने पहुंचे थे।
यह प्रदर्शन मध्यप्रदेश प्राथमिक शिक्षक उत्तीर्ण संघ के बैनर तले हुआ। चयनित शिक्षक मोहम्मद शफी खान ने बताया कि चार मांगों को लेकर यह प्रदर्शन था, जो सफल रहा। प्रदर्शन के बाद जिम्मेदारों को ज्ञापन सौंपा गया है। मंगल सिंह ने बताया कि उनका वर्ग-3 में चयन हुआ है, लेकिन नियुक्ति पत्र नहीं मिला है। इसलिए प्रदर्शन करने आए हैं।
बिना किसी कारण नियुक्ति आदेश रुके
मंगल सिंह ने बताया कि हम समस्त सभी वर्गों के अभ्यर्थी काउंसिलिंग प्रक्रिया में भाग ले चुके हैं। बिना किसी कारण के ओबीसी के नियुक्ति आदेश रुके हुए हैं। हमारी मांग है कि आदेश जारी किए जाएं। उन्होंने कहा कि जिन अभ्यर्थियों ने जिला चॉइस फीलिंग कर दी है। उनको नियुक्ति पत्र जारी किए जाएं। विधानसभा चुनाव से पहले पूर्व शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने कहा था कि 30 हजार से ज्यादा पद रिटायरमेंट से खाली हुए हैं। 10 हजार पद वृद्धि करके ओबीसी का सॉल्यूशन निकाल सकते हैं। अब लोकसभा चुनाव बीत चुका हैं। इसलिए नियुक्ति पत्र दिए जाने चाहिए।