मध्य प्रदेश: कांग्रेस की सरकार बनते ही चयनित पटवारी को पदस्थापना देंगे - सज्जन सिंह वर्मा

Bhaskar Hindi
Update: 2023-09-03 14:14 GMT

डिजिटल डेस्क, भोपाल। प्रदेश के पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सज्जन सिंह वर्मा प्रदेश में पटवारी परीक्षा में चयनित अभ्यर्थियों के द्वारा पद स्थापना को लेकर भोपाल में किया जा रहे आंदोलन में सम्मिलित हुए। वर्मा ने कहा कि मध्यप्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनते ही कमलनाथ सरकार सबसे पहले चयनित पटवारी की पद स्थापना को लेकर आदेश जारी करेगी। वर्मा ने कहा कि पहली कैबिनेट बैठक में सबसे पहले इसी फाइल पर साइन की जाएगी।

सज्जन सिंह वर्मा ने कहा कि प्रदेश के लाखों विद्यार्थी जिन्होंने अपनी मेहनत के दम पर इस परीक्षा को पास किया ऐसे हजारों विद्यार्थी आज अपनी पद स्थापना के लिए सरकार के आगे हाथ फैला रहे हैं, जबकि भाजपा विधायक के कॉलेज से टॉप सूची में आए विद्यार्थियों के मामले में सरकार ने अब तक कुछ नहीं किया।

संविधान को मिटाने वाले मिट जायेंगे

सज्जन सिंह वर्मा भोपाल के नेरुला में आयोजित संविधान बचाओ रैली में सम्मिलित हुवे तथा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और अमित शाह पर जमकर निशाना साधा। वर्मा ने कहा कि मोदी शाह संविधान को बदलना चाहते है, बाबा साहेब, गांधी, नेहरु के संविधान को हटाकर नाथूराम गोडसे के विचारों वाला संविधान लाना चाहते है, जो लोग संविधान को मिटाना चाहते है वो सुन लें, सुन लें नरेन्द्र मोदी, सुन लें अमित शाह, बाबा साहेब के संविधान को तो तुम मिटा नहीं पाओगे, इसे मिटाने में तुम खुद मिट जाओगे।


सुखे से पीड़ित किसानों को राहत एवं फसल बीमा राशि दिलाए शिवराज

सज्जन सिंह वर्मा ने सोनकच्छ विधानसभा तथा मालवांचल में सूखे की चपेट में आने से किसानों की सोयाबीन की फसल नष्ट हो जाने पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को पत्र लिखकर फसलों का शीघ्र सर्वे करवाकर किसानों को शीघ्र राहत एवं फसल बीमा राशि दिलाने का आग्रह किया।

Tags:    

Similar News