मध्य प्रदेश: भारी वर्षा के बीच सोनकच्छ पहुंचे सज्जन सिंह वर्मा, बोले जनता ने मुझे कभी अपने से दूर नहीं होने दिया
डिजिटल डेस्क, भोपाल। प्रदेश के पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सज्जन सिंह वर्मा दो दिनों से जारी भारी बारिश के बीच अपने विधानसभा क्षेत्र सोनकच्छ के दौरे पर पहुंचे। चौबारा से पाटड़िया के बीच काली सिंध नदी के पर बनाए गए पुल का अवलोकन करने पहुंचे सज्जन सिंह वर्मा ने क्षेत्र वासियों से भारी बारिश में सतर्क रहने की बात कही। उल्लेखनीय है कि कुछ वर्षों पहले वर्षा के दौरान यहां गांव का संपर्क आपस में टूट सा जाता था, लेकिन सोनकच्छ के विधायक सज्जन वर्मा ने लगातार अथक प्रयासों से इस पुल का निर्माण करवाया। आज काली सिंध नदी में आई बाढ़ को देखकर ग्रामीण पुल पर पहुंच गए और अपने बीच क्षेत्रीय विधायक सज्जन सिंह वर्मा को देख सभी ने खुले मन से उनकी तारीफ की। सज्जन सिंह वर्मा ने कहा कि क्षेत्र वासियों की जरूरत को ध्यान में रखकर ही इस पुल को बनाने के लिए लगातार प्रयास किया।
वही देवास में मीडिया के कार्यक्रम में सज्जन सिंह वर्मा ने कहा कि अपने क्षेत्र के लिए जितना विकास मैं कर सकता था उससे ज्यादा किया सोनकच्छ की जनता ने मुझे अपने मन में स्थान दिया में उनके प्रति कृतज्ञ हूँ। इतने सालों में उन्होंने कभी मुझे उनसे अलग नहीं होने दिया, चाहे विधायक का रूप हो, या सांसद का रूप उन्होंने हमेशा मुझे अपनी औलाद की तरह पाल पोस के आज मुझे राजनीति के शिखर पर ला खड़ा किया। जनता का मन मेरे साथ है, में जनता के साथ हूँ।