मध्य प्रदेश: कांग्रेस की सरकार बनने पर पटवारी का ग्रेड पे 3200 होगा - सज्जन सिंह वर्मा

Bhaskar Hindi
Update: 2023-08-27 17:45 GMT

डिजिटल डेस्क, भोपाल। प्रदेश के पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सज्जन सिंह वर्मा ने प्रदेश में आंदोलन कर रहे पटवारीयों की मांगों का समर्थन करते हुए कांग्रेस की सरकार बनने पर पटवारीयों का ग्रेड पे 2800 से 3200 करने का ऐलान किया। सज्जन सिंह वर्मा ने कहा कि 18 सालों से शिवराज चौहान जो प्रदेश के मुखिया है, मुख्यमंत्री है, हमारे पटवारी, कोटवार तथा चौकीदार भाइयों जो लाखों की संख्या में है, उन्हें झूठा आश्वासन देते रहे कि इनका मूल वेतन 2800 कर देंगे, लेकिन आज तक तनख्वाह नहीं बढ़ाई। एक लाख से ज्यादा लोग भोपाल के सड़कों पर थे, लेकिन बीजेपी का कोई भी नुमाइंदा उनसे मिलने तक नहीं गया। ये बेरहम सरकार है। पटवारी भाइयों, कोटवार भाइयों, चौकीदार भाइयों आप चिंता मत करना पूरी कांग्रेस आपके साथ है, हमारी सरकार आपके आशीर्वाद से आ रही है आपको हम 2800 से लेकर 3200 तक मूल वेतन करने का में कांग्रेस की तरफ से वादा करता हूं आपके मूल वेतन के साथ और भी कई सुविधाएँ आपको हम देंगे।

बिजली ट्रांसफार्मर खरीदने में बड़ा घोटाला किया शिवराज ने

सज्जन सिंह वर्मा ने अलग-अलग गांव से लगातार बिजली ट्रांसफार्मर जलने की शिकायत मिलने पर शिवराज सरकार पर भ्रष्टाचार के बड़े आरोप लगाए, उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश में इस समय बिजली विभाग की सबसे ज्यादा खस्ता हालत है, भाजपा की सरकार की हालत तो खस्ता है ही, लेकिन बिजली विभाग का तांडव पुरे मध्यप्रदेश में है, सड़ी हुई ट्रांसफार्मर शिवराज जी के द्वारा खरीदे गए, लगाते ही जल जाते हैं ऐसा कोई गांव नहीं बचा जहां की ट्रांसफार्मर जल नहीं रहे, ओवरलोडेड यह मेरा कहना है किसान भाइयों आप पहले ही बहुत मुसीबत में बहुत तकलीफ में हो यह पाखंडी सरकार से सावधान रहना। यह किसान मार सरकार है, यह नकली भाषण देता है शिवराज कि किसान मेरे भगवान है और मैं उनका पुजारी हूं। निश्चित रहिए आपके आशीर्वाद से कांग्रेस की सरकार आ रही है, जहां ट्रांसफर की आवश्यकता होगी हमारी सरकार लगाकर देगी। किसान भाइयों को मुफ्त बिजली देगी 5 हार्सपॉवर, पुराने बिल माफ करेंगे और आपके ऊपर जो प्रकरण लगाये है शिवराज मामा ने वो हम वापस लेंगे।


Tags:    

Similar News