मध्य प्रदेश: केंद्र सरकार पर ताला लगाकर मोदी जी कर्नाटक में डटे रहे, लेकिन जनता ने नकार दिया - सज्जन सिंह वर्मा

Bhaskar Hindi
Update: 2023-08-14 07:01 GMT

डिजिटल डेस्क, भोपाल। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी केन्द्र की अपनी सरकार को पूरी तरह से तालाबंदी कर मय पूरे मंत्रिमंडल के साथ कर्नाटक में पड़े रहे, बावजूद इसके यहां उनको करारी हार का सामना करना पड़ा। कर्नाटक के लोगों ने पूर्व भाजपा सरकार पर 40 फीसदी कमीशन का आरोप लगाया था। यही स्थिति अब मध्यप्रदेश में बन रही है। यहां की भाजपा सरकार पर 50 फीसदी कमीशन लेने का आरोप आम जनता लगा रही है। इन परिस्थितियों के चलते मध्यप्रदेश से भाजपा का पूरी तरह सफाया होना सुनिश्चित हो चुका है।

उक्त उद्गार प्रदेश के पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सज्जन सिंह वर्मा ने रविवार को सागर में कार्यकर्ताओं की संभागीय बैठक को संबोधित करते हुए लगाये। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा भाजपा पर जमकर निशाना साधा| साथ ही संत रविदास जी के स्मारक को लेकर भी भाजपा सरकारों को कटघरे में खड़ा किया| वर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पूरी केंद्र सरकार पर ताला लगाकर अपने पूरे मंत्रिमंडल के साथ कर्नाटक चुनाव में डटे रहे, 60 से ज्यादा सभाएं मोदी जी ने कर्नाटक में की लेकिन वहां की जनता ने उन्हें नकार दिया।

राम मंदिर भाजपा या मोदी की देन नहीं, सुप्रीम कोर्ट की देन

वर्मा ने अयोध्या राम मंदिर को लेकर भी भाजपा सरकार पर निशाना साधा वर्मा ने कहा कि भगवान राम का भव्य मंदिर अयोध्या में बने यह पूरे देश के लिए गर्व का विषय है, लेकिन भाजपा ने भगवान राम के नाम पर सिर्फ अपनी राजनीति की| राम मंदिर नरेंद्र मोदी या भाजपा की देन नहीं है यह तो सुप्रीम कोर्ट के उन महान पांच जजों की दिन है जिन्होंने इस पूरे मामले पर पूरी तरह न्यायिक प्रक्रिया को अपनाते हुए फैसला दिया। 

Tags:    

Similar News