मध्य प्रदेश चुनाव 2023: भाजपा के कुशासन को मिटाने के लिए कांग्रेस को समर्थन कर मतदान करे - रामनिवास रावत
डिजिटल डेस्क, भोपाल। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवम कांग्रेस उम्मीदवार रामनिवास रावत ने क्षेत्र के विभिन्न ग्रामों आवादा बंधाली में जन सम्पर्क कर उपस्थित जन समुदाय को संबोधित करते हुए कहा कि मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव के लिये 17 नवंबर को वोटिंग होना है। यह चुनाव मध्यप्रदेश को बीजेपी के जंगलराज से मुक्त कराने के सबसे बड़े अभियान के रूप में देखा जा रहा है। इस चुनाव में सत्ता की सीधी लड़ाई जनता से है। जनता ने 18 सालों तक विश्वास करने, बर्दाश्त करने और सहने की सभी सीमाओं को देख लिया, अब जनता किसी भी सूरत में बीजेपी को वापस प्रदेश की सत्ता में नहीं देखना चाहती।
इस चुनाव में मुख्य विपक्षी दल के रूप में कांग्रेस ही सीधे सीधे बीजेपी का मुक़ाबला कर रही है, और जनता के साथ मज़बूती से खड़ी है। बसपा, और कुछ निर्दलीय बीजेपी की मदद करने के इरादे से मैदान में नज़र आ रहे हैं। मध्यप्रदेश की जनता के सामने बार बार यह प्रश्न ज़रूर आ रहा है, लेकिन मध्यप्रदेश में इसका उत्तर भी बेहद आसानी से मिल रहा है। इस प्रश्न का उत्तर है कि यदि बीजेपी को हराना है तो कांग्रेस को वोट दीजिए ।
भाजपा के तथाकथित चाणक्य और बीजेपी के वरिष्ठ नेता अमित शाह ने भी कार्यकर्ताओं को बसपा और सपा को मज़बूत करने का इशारा दिया है। यहीं से यह बात स्पष्ट हो जाती है कि यदि आप बसपा, सपा या किसी निर्दलीय को वोट देते हैं तो बीजेपी को ही लाभ होगा। इसलिए इस बार केवल सत्ता परिवर्तन को लक्ष्य मानकर वोट करिये। इसलिए इस बार केवल कांग्रेस को वोट करिये।
कांग्रेस ही बीजेपी को सत्ता से बेदख़ल कर सकती है। कांग्रेस ही परिवर्तन ला सकती है। कांग्रेस ही मध्यप्रदेश को बीजेपी के 18 सालों के कुशासन से मुक्ति दिला सकती है। अपना वोट व्यर्थ न गवायें, कांग्रेस को वोट दें और अपने वोट की ताक़त से सरकार बदलते देख कर कमलनाथ जी के नेतृत्व में सरकार बनाए ।