मध्य प्रदेश चुनाव 2023: रावत ने कहा, कांग्रेस का लक्ष्य पंक्ति के अंतिम छोर के व्यक्ति की सेवा करना, न्याय दिलाना है

Bhaskar Hindi
Update: 2023-11-07 18:48 GMT

डिजिटल डेस्क, भोपाल। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता तथा पूर्व मंत्री रामनिवास रावत विधानसभा चुनाव को लेकर लगातार ताबड़तोड़ दौरे कर जनसभाओं को संबोधित कर रहे है। उनकी सभाओं में जन सैलाब उमड़ रहा है तथा उन्हें सुनने के लिये जनता का हुजूम लगा हुआ है। जगह-जगह उनका मतदाता भव्य स्वागत कर रहे है।

विजयपुर विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस उम्मीदवार रामनिवास रावत ने मंगलवार को विधानसभा के ग्राम छावर, घुघस, नंदी गांव, झोपड़ी, काऊपुर धोरीवावडी, दुवावली, जमुर्दी, चैनपुर परस्था, दोलपुरा, भामपुरा रामपुरा आदि गावो दौंरा किया है।

इस दौरान उन्होंने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस हमेशा से ही जनता के भले के लिये काम करती आई है। कांग्रेस का लक्ष्य पंिक्त के अंतिम छोर के व्यक्ति की सेवा करना, उसे न्याय दिलाना तथा उसे जीने लायक संसाधन जुटाने का है।

उन्होंने जनता से अपील की कि क्षेत्र के विकास के लिए कांग्रेस को वोट दें तथा किसी के बहकावे में न आए। उन्होंने जनता से आगाह किया कि गलत व्यक्ति को जिताकर आपका भविष्य खराब हो सकता है। रावत ने इस दौरान अनेकों नुक्कड़ सभाओं को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस ही सर्व हारा वर्ग के हितों की ध्यान रखने वाली पार्टी है। हमेशा कांग्रेस पंक्ति के अंतिम छोर पर खड़े व्यक्ति की सेवा करने में विश्वास रखती है।

भाजपा पर जमकर निकाली भड़ास

जनसैलाब को संबोधित करते हुए रामनिवास रावत ने भाजपा सरकार पर जमकर भड़ास िनकाली। उन्होंने कहा कि जनता के द्वारा चुनी हुई सरकार को सौदेबाजी से गिराकर भाजपा ने जनता के वोट का अपमान किया है। उन्हांेने कहा कि किसी को बताने की जरूरत नही है कि भाजपा के राज में हर वर्ग परेशान है। मंहगाई, बेरोजगारी, बलात्कार, महिलाओं पर अत्याचार, बदहाल शिक्षा व्यवस्था के साथ ही किसान भी परेशान है।

Tags:    

Similar News