मध्य प्रदेश: अल्प वृष्टि से फसलें हुई बर्बाद, 7 दिन में किसानों को मुआवजा दे सरकार- सज्जन सिंह वर्मा

Bhaskar Hindi
Update: 2023-09-01 13:23 GMT

डिजिटल डेस्क, भोपाल। प्रदेश के पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सज्जन सिंह वर्मा ने प्रदेश में अल्पवृष्टि विशेषकर मालवांचल क्षेत्र में किसानों को हुए नुकसान को लेकर प्रदेश सरकार से तुरंत सर्वे कराकर 7 दिनों में किसानों को मुआवजा दिए जाने की मांग की है। सज्जन सिंह वर्मा ने कहा कि प्रदेश में जब से मुख्यमंत्री के रूप में शिवराज सिंह चौहान काबिज हुए हैं। तब से ही किसानों की स्थिति बिगड़ना प्रारंभ हो गई है। कभी सूखा तो कभी बाढ़ तथा कभी ओलावृष्टि ने किसानों को पूरी तरह से तबाह कर दिया है। उन्होंने कहा कि इस समय पूरा मालवांचल सूखे की मार से जूझ रहा है। ऐसे समय सरकार को जागृत होना चाहिए।

सज्जन सिंह वर्मा ने कहा कि शिवराज सिंह चौहान जगह-जगह घूम रहे हैं, ठहाके लगा रहे हैं, घोषणाएं कर रहे हैं। मेरा उनसे अनुरोध है कि जल्दी सर्वे कीजिए तथा मुआवजा 7 दिनों के अंदर दीजिए।

सज्जन सिंह वर्मा ने कहा कि अपने अधिकारियों को निर्देश दें कि मौका मुआइना करें तथा रिपोर्ट बनाकर सरकार को दें और 7 दिनों में किसानों को मुआवजा मिले।

Tags:    

Similar News