मध्य प्रदेश: प्याज निर्यात पर 40% टैक्स लगाये जाने पर भड़की कांग्रेस, कहा किसान डुबा देंगे भाजपा सरकार को
डिजिटल डेस्क, भोपाल। मोदी सरकार द्वारा प्याज के निर्यात पर लगाये गये 40% टैक्स को लेकर कांग्रेस ने भाजपा को जमकर घेरा है। पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सज्जन सिंह वर्मा ने कहा है कि अंग्रेजों ने भी किसानों पर कभी इतना टैक्स नहीं लगाया होगा जितना कि भाजपा द्वारा लगाया जा रहा है।
अंग्रेजों ने भी इतना बड़ा टैक्स कभी नहीं लगाया होगा जो नरेंद्र मोदी और शिवराज ने प्याज के निर्यात पर लगाया है।।
— Sajjan Singh Verma (@sajjanvermaINC) August 29, 2023
किसान खून के आंसू रो रहा भाजपा के तुगलकी राज में। यह प्याज तुम्हारी सरकार को डुबा देगा मोदी जी और शिवराज।#onion #onionexport #tax #tuglakiraaj #modi #BJP pic.twitter.com/N2HXCDLFy8
सज्जन वर्मा ने प्याज के गिरते दामों तथा किसानों की फसलों का दाम नहीं मिलने पर भाजपा की नरेंद्र मोदी एवं शिवराज सरकार पर जमकर निशाना साधा। वर्मा ने कहा कि मोदी सरकार द्वारा निर्यातकर के रूप में लगाये गये टैक्स से किसानों में त्राहीमाम की स्थिति निर्मित हो रही है। उन्होंने कहा कि आखिर प्रधानमंत्री मोदी को किसानों से ऐसी कौनसी दुश्मनी है। अंग्रेजों ने भी देश के किसानों पर इतना टैक्स नहीं लगाया होगा जितना नरेंद्र मोदी और शिवराज चौहान ने लगाया है| उन्होंने कहा कि प्याज के निर्यात पर मोदी सरकार ने 40% टैक्स लगाया है, जिससे प्याज के दाम गिर जाएं। उन्होंने कह कि दूसरे देशों से प्याज़ आयात करने का जो निर्णय लिया है वह भी किसानों की कमर तोड़ देगा। प्रदेश का किसान खून के आंसू रो रहा है, उनकी पीड़ा देखकर ना तो नरेंद्र मोदी का दिल पसिजता, और ना शिवराज चौहान को किसानों पर तरस आता है।
किसान परिवार के बीच पहुंचे वर्मा, सुनी आप बीती
वर्मा ने देवास के डकाच्या में मंगलवार को किसान परिवार के घर पहुंच कर वहां जमा प्याज के ढेर देखे तथा सरकार की नीतियों की जमकर आलोचना की, वर्मा ने कहा कि यह सरकार किसानों का दर्द नहीं समझती। तुगलकी सरकार है भाजपा की सरकार। सज्जन सिंह वर्मा ने कहा कि यह प्याज तुम्हारी सरकार को डुबा देगी।