मध्यप्रदेश: खेतों में उतरी कांग्रेस, किसानों के समर्थन में आए सज्जन सिंह वर्मा
डिजिटल डेस्क, भोपाल। प्रदेश के पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सज्जन सिंह वर्मा आज सीहोर में अल्प वर्षा से बर्बाद हुई फसलों का निरीक्षण करने खेतों में पहुंचे। श्री वर्मा के साथ देवास, सीहोर तथा आष्टा के सैकड़ो कार्यकर्ता किसानों का दुख दर्द बांटने उनके बीच खेतों में पहुंचे।
सज्जन सिंह वर्मा को अपने बीच देख किसानों ने भी जमकर शिवराज सरकार पर भड़ास निकाली, कई किसानों ने श्री वर्मा के समक्ष शासन की उदासीनता तथा नाकामी को आढे हाथों लिया, किसानों ने पूर्व मंत्री से कहा कि हमारी छोटी-छोटी जमीनों पर 5 हॉर्स पावर के पंप चलाए लेकिन सरकार ने डेढ़ से दो लाख रुपए के बिजली के बिल थमा दिए जमा नहीं करने पर गिरफ्तारी वारंट निकाल रही है ये तानाशाह किसान विरोधी सरकार ।
कमलनाथ सरकार ने बिना सर्वे के किसानों को दी थी राहत राशि
सज्जन सिंह वर्मा ने मौजूद किसानों से चर्चा करते हुए कहा कि कमलनाथ सरकार के समय रतलाम मंदसौर में भारी बारिश से फसलें तबाह हो गई थी, कमलनाथ जी ने अधिकारियों को निर्देश दिए की सर्वे करने का समय नहीं है, सर्वे तो बाद में भी होता रहेगा आप पहले आंकलन करके बताओ की कितना मुआवजा किसानों को देना है| हमारी सरकार ने तुरंत किसानों को मुआवजा राशि जारी की लेकिन यह शिवराज सरकार बड़ी-बड़ी घोषणाएं करते फिर रही है, चुनावी लॉलीपॉप जनता को दे रही लेकिन यहां कर्ज में डूबे किसान नहीं दिख रहे| उन्हें कोई राहत राशि नहीं मिल रही और ना ही उन्हें फसल बीमा की राशि दे रही सरकार ।
कृषक न्याय योजना लायेंगे, जिससे किसानों के चेहरे मुस्कुराएंगे
सज्जन सिंह वर्मा ने कहा कि हम किसानों के लिए कृषक न्याय योजना लायेंगे जिससे किसानों के चेहरे मुस्कुराएंगे, किसानों से चर्चा में वर्मा ने कांग्रेस की सरकार बनने पर किसानों को कृषक न्याय योजना के तहत उनका कर्ज माफ फिर से करने, 5 हॉर्स पावर की मोटर का कनेक्शन फ्री देने, पुराने बकाया बिजली के बिल माफ करने तथा किसानों के ऊपर लगाए गए सभी प्रकरण वापस लिए जाने की घोषणा की, उन्होंने कहा कि हम किसानों को मुख्य फसलों का न्यूनतम समर्थन मूल्य भी दिलाएंगे
बिजली की डीपी की मर्म मरम्मत तुरंत करे विभाग, प्रकरण दर्ज ना करें
सज्जन सिंह सीहोर में किसानों की समस्या सुन तुरंत बिजली विभाग के अधिकारियों से मिलने पहुंचे और किसानों की मांगे रखी। वर्मा ने अधिकारियों को कहा कि जितनी भी डीपी जल गई हैं उन्हें तुरंत रिपेयर कराया जाए, सरकार नई डीपी तो नहीं दे रही कम से कम इन डीपी को दुरुस्त कर किसानों को राहत दें| साथ ही श्री वर्मा ने किसानों के ऊपर बिजली विभाग द्वारा लगाए जा रहे प्रकरण को न लगाने के भी मांग की श्री वर्मा ने कहा कि किसान पहले ही परेशान है ऊपर से प्रकरण की मार से वह मानसिक रूप से भी परेशान हो रहा है, कुछ किसानों के बिजली के बिलों में समस्या होने पर उसके निराकरण करने की भी बात अधिकारीयों से कही।