मध्यप्रदेश: छल कपट से चुनाव कराना भाजपा ने पेशा बना लिया - सज्जन सिंह वर्मा

Bhaskar Hindi
Update: 2023-07-05 19:40 GMT

डिजिटल डेस्क, भोपाल। प्रदेश के पूर्व मंत्री एवं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सज्जन सिंह वर्मा ने देवास जिले की सतवास नगर परिषद उपचुनाव को लेकर भाजपा पर जमकर निशाना साधा।

वर्मा ने कहा कि सतवास नगर परिषद के उपचुनाव में सत्ता का दुरुपयोग कर छल कपट से भाजपा ने चुनाव जीता। वर्मा ने कहा कि सतवास की जनता ने कांग्रेस के लोगों को समर्थन देकर जीत दिलाई, लेकिन उपचुनाव में भाजपा के विधायक और जिला अध्यक्ष मुख्यमंत्री से अधिकारियों पर दबाव डालने तथा उन्हें सहयोग करने के लिए खुलेआम फोन पर चर्चा कर रहे हैं, मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने वाले शिवराज खुद भी सत्ता की भूख में इतने भूखे हो गए, किसी भी सूरत में बस जीतना हैं, चाहे लोकतंत्र जीवित रहे या ना रहे।

वर्मा ने कहा कि प्रदेश की जनता पहले ही देख चुकी है किस तरह से भाजपा के लोग प्रदेश और देश में धनबल के दम पर लोकतंत्र का चीर हरण कर रहे हैं, लेकिन हमें भारत के लोकतंत्र पर विश्वास है और इसकी रक्षा के लिए देश का एक एक कांग्रेस कार्यकर्ता अपनी कुर्बानी देने को तैयार है। हम किसी भी सूरत में लोकतंत्र की रक्षा करेंगे। सज्जन वर्मा ने कहा कि आज सत्ता का दुरुपयोग कर चुनाव जीतने वाले ये ना समझें कि उन्होंने सब जीत लिया, इस तरह की जीत की कोई मायने नहीं रखती। यदि भाजपा सत्ता के दम पर यह सब कर रही है तो वह चुनाव जरूर जीत सकती है पर जनता के दिलों को नहीं जीत सकती।

Tags:    

Similar News