मध्य प्रदेश: जुर्माना और बाउंडओवर के निर्देश, कलेक्टर ने की समीक्षा, पेयजल समस्या को लेकर दिए निर्देश

  • लापरवाही को लेकर जुर्माना और बाउंडओवर की कार्रवाई के निर्देश दिए
  • व्यक्तियों की मोटर जब्त करने के निर्देश को दिए
  • अनुविभागीय अधिकारी राजस्व को दिए

Bhaskar Hindi
Update: 2024-06-02 18:00 GMT

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। मध्य प्रदेश में सिवनी जिले के कलेक्टर क्षितिज सिंघल ने शुक्रवार को जनपद पंचायत सिवनी के जनपद सभाकक्ष में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग, जल निगम, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग एवं जल जीवन मिशन के कार्यों से जुड़ी एजेंसियों के प्रतिनिधियों की संयुक्त बैठक लेकर जल जीवन मिशन योजना के क्रियान्वयन की स्थिति की समीक्षा की। बैठक में सीईओ जिला पंचायत नवजीवन विजय, ईईपीएचई अरूण श्रीवास्तव तथा एसडीएम सिवनी मेघा शर्मा सहित अन्य संबंधित अधिकारियों की उपस्थिति रही।बैठक में पानी की समस्या को लेकर कलेक्टर ने संबंधित एंजेसी के द्वारा की जा रही लापरवाही को लेकर जुर्माना और बाउंडओवर की कार्रवाई के निर्देश दिए।

समस्या का शीघ्र हो सुधार

बैठक में कलेक्टर श्री सिंघल ने जल निगम अंतर्गत प्रगतिरत बंडोल समूह नलजल योजना में शामिल 194 ग्रामों में कार्यों की प्रगति की समीक्षा करते हुए संबंधित ग्राम के सचिवों एवं रोजगार सहायक से जलापूर्ति की स्थिति के साथ-साथ कार्य की गुणवत्ता के बारे में जानकारी प्राप्त की। उन्होंने समूह नलजल योजना के पूर्ण हो चुके 59 ग्रामों में जलापूर्ति की स्थिति के बारे में संबंधित ग्राम सचिव से जानकारी लेकर ऐसे ग्राम जिनमें जलापूर्ति की समस्या पाई गई उनमें सुधार कार्यों के लिए एजेंसी को निर्देशित किया है। इसके साथ ही निर्माण के दौरान हुई टूट-फूट के लिए मरम्मत हेतु निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने ग्राम सचिवों को अनाधिकृत रूप से नलजल योजना कनेक्शन में मोटर का उपयोग करने वाले व्यक्तियों की मोटर जब्त करने के निर्देश को दिए हैं।

दस हजार रुपए का लगाया जुर्माना

कलेक्टर ने ग्रामवार एकल नलजल योजना के क्रियान्वयन की स्थिति का भी अवलोकन किया। उन्होंने अपेक्षानुसार प्रगति न करने वाली एंजेंसी मेसर्स एच डायमेंशन पर 10 हजार रुपए का जुर्माना लगाने तथा दादा गुरू कंस्ट्रक्शन के प्रतिनिधि के बैठक में अनुपस्थित रहने तथा अपेक्षाअनुसार प्रगति न पाए जाने के कारण संबंधित को बाउंडओवर करने के निर्देश अनुविभागीय अधिकारी राजस्व को दिए हैं।

Tags:    

Similar News