एक्शन: अवैध शराब बेचने वाले के विरूद्ध धरमपुर पुलिस ने की कार्यवाही, 54 लीटर अवैध शराब के साथ आरोपी किया गिरफ्तार, पहुंचा जेल

  • अवैध शराब बेचने वाले के विरूद्ध धरमपुर पुलिस ने की कार्यवाही
  • 54 लीटर अवैध शराब के साथ आरोपी किया गिरफ्तार
  • एक्शन मोड में धरमपुर पुलिस

Bhaskar Hindi
Update: 2024-03-31 17:18 GMT

डिजिटल डेस्क, भोपाल। चुनाव आचार संहिता के लगने के साथ ही मध्य प्रदेश के पन्ना पुलिस अधीक्षक सांई कृष्णा एस थोटा के निर्देशन में जिले के विभिन्न थानों की पुलिस द्वारा गांजा, शराब इत्यादि मादक पदार्थों की अवैध बिक्री करने के विरूद्ध सख्त कार्यवाही करने के अलावा बार्डर पर भी आने-जाने वाले वाहनों की सघन चेकिंग की जा रही है। गत 29 मार्च की रात्रि धरमपुर थाना पुलिस को नंदनपुर गांव के समीप एक व्यक्ति द्वारा अवैध शराब बिक्री करने की सूचना मुखबिर से प्राप्त हुई जिस पर अजयगढ एसडीओपी राजीव सिंह भदौरिया के मार्गदर्शन धरमपुर थाना प्रभारी रवि सिंह जादौन द्वारा पुलिस टीम गठित कर नंदनपुर गांव भेजी गई जहां पर रेड कार्यवाही करते हुए पुलिस ने रूंज नदी के किनारे आरोपी के कब्जे से 6 काटूनों में भरी प्रिंस कंपनी की 54 लीटर देशी मदिरा कीमत 19 हजार 500 रूपए जप्त करते हुए आरोपी कृष्णकांत सिंह पिता नरेश सिंह ठाकुर उम्र 20 वर्ष निवासी महाराजपुर थाना नरैनी जिला बांदा को गिरफ्तार करते हुए उसके विरूद्ध धमरपुर थाने में आबकारी एक्ट की धारा 34(2) के तहत प्रकरण दर्ज किया गया तथा गिरफ्तार आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया।

जहां से उसे न्यायालय के आदेश पर जेल भेजे जाने की कार्यवाही की गई। उक्त कार्यवाही में धमरपुर थाना प्रभारी के अलावा एसआई एम.एल. कोल, प्रधान आरक्षक अशोक कुमार, आरक्षक जीतेन्द्र मिश्रा, रोहित शिवहरे, अजय पटेल, बृजेश सिंह,अखिल शुक्ला, प्रभु दयाल तथा महिला आरक्षक आंकाक्षा का सराहनीय योगदान रहा। 

Tags:    

Similar News