मध्य प्रदेश: भिंड जिले में दूषित पेयजल की आपूर्ति पर सख्त हुए सीएम मोहन यादव

  • संचालनालय ने ठेकेदार को कारण बताओ नोटिस जारी
  • जांच समिति भी गठित की गई
  • दूषित पेयजल की आपूर्ति पर सख्त हुए सीएम मोहन यादव

Bhaskar Hindi
Update: 2024-06-18 07:01 GMT

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। मध्य प्रदेश के संवेदनशील मुख्यमंत्री मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के निर्देश पर भिंड जिले के नगरीय क्षेत्र फूँफ के वार्ड क. 05, 06 एवं 07 में 10 जून को दूषित पेयजल की आपूर्ति की शिकायत को संचालनालय नगरीय प्रशासन एवं विकास ने गंभीरता से लिया है।

संचालनालय द्वारा फूँफ में पेयजल का संचालन एवं संधारण कार्य के ठेकेदार मेसर्स कल्याण टोल इन्फा प्रा.लि. इन्दौर को दूषित जल प्रदाय करने के संबंध में कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।

इसके साथ ही संबंधित अधिकारी , परियोजना प्रबंधक को भी कारण बताओ नोटिस जारी करते हुये स्पष्टीकरण दो दिवस में दिये जाने के निर्देश दिये गये हैं।

प्रकरण की गंभीरता को देखते हुये मुख्य अभियंता स्तर पर जांच समिति गठित करते हुये जांच प्रतिवेदन दो दिवस में दिये जाने के निर्देश भी संचालनालय द्वारा जारी किये गये हैं।

Tags:    

Similar News