पुलिस की कार्रवाई: दो ट्रकों से 35 मवेशी बरामद, दो आरोपी गिरफ्तार, लखनादौन और आदेगांव पुलिस ने की कार्रवाई

  • आदेगांव पुलिस ने पकड़े दो आरोपी
  • 35 मवेशी बरामद किए गए
  • जिसमें से छह की मौत हो चुकी है

Bhaskar Hindi
Update: 2024-06-02 18:05 GMT

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। सिवनी जिले के लखनादौन और आदेगांव थाने की पुलिस ने मवेशी तस्करी के मामले में कार्रवाई कर एक-एक मवेशियों से भरा ट्रक पकड़ा है।दोनों ट्रकों से 35 मवेशी बरामद किए गए जिसमें से छह की मौत हो चुकी थी। मवेशियों को गौशाला भेजा गया है। पहली कार्रवाई लखनादौन पुलिस ने की। थाना प्रभारी केपी धुर्वे ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर ट्रक क्रमांक एचआर 63 A 7757 का भिलमा गांव के पास से पीछा किया गया। पुलिस को देख आरोपियों ने गोसाईंखमरिया व आहारगोंदी गांव के पास जंगल किनारे ट्रक को छोडक़र भाग गए। ट्रक में 20 में से चार मवेशी मृत मिले। इस कार्रवाई में एएसआई महेंद्र सिंह उईके, प्रधान आरक्षक मेघेंद्र राहंगडाले, आरक्षक नवनीत पाण्डेय, अजय कुमार मंडल, ओमकार पटेल, प्रकाश उईके शामिल रहे।

आदेगांव पुलिस ने पकड़े दो आरोपी

आदेगांव थाना प्रभारी पूजा चौकसे ने बताया कि नरसिंहपुर से आ रहे मवेशियों से भरे ट्रक क्रमांक यूपी 93 AT5261 को परासिया रोड में बंजारी घाटी के पास रोका गया। ट्रक में 15 मवेशी भरे थे जिसमें से दो की मौत हो चुकी थी।

पुलिस ने मौके से टीकमगढ़ के पठला मोहल्ला निवासी शरीफ पिता चांद खान (63) और यूपी के झांसी निवासी आरिफ पिता बली मोहम्मद (35) को गिरफ्तार किया गया। आरेापी शरीफ ने बताया कि ट्रक और मवेशी उसके हैं। इस कार्रवाई में एएसआई मनोज परतेती, रजनीकांत दुबे, अनिल ठाकुर, प्रधान आरक्षक बलवंत उईके, आरक्षक ज्योतेश्वर धुर्वे,शैलेंद्र परते, जयप्रकाश उईके, सिरोजा खान, गौरीशंकर धुर्वे शामिल रहे। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच पड़ताल शुरु की है।

Tags:    

Similar News