सैनिक सम्मेलन: मध्यप्रदेश 4 बटालियन एनसीसी ने सैनिक सम्मेलन का किया आयोजन, अधिकारी, सैन्य कर्मी एवं राज्य कर्मियों को जारी किए कई दिशा निर्देश

  • सम्मेलन का आयोजन कर्नल अजय कोहली के मार्गदर्शन में हुआ
  • इकाई एवं कैडेट्स द्वारा ऑनलाइन इनरोलमेन्ट किया जाएगा
  • इकाई का आगामी केम्प दिसम्बर 2024 को आयोजित होगा

Bhaskar Hindi
Update: 2024-09-10 12:04 GMT

डिजिटल डेस्क, भोपाल। मध्यप्रदेश 4 बटालियन एनसीसी की ओर से एनसीसी अधिकारी, सैन्य कर्मी एवं राज्य कर्मियों हेतु आज दिनांक 10 सितम्बर 2024 मंगलवार को सैनिक सम्मेलन का आयोजन किया गया। सम्मेलन का आयोजन इकाई के कमान अधिकारी कर्नल अजय कोहली के मार्गदर्शन में हुआ। आयोजित सम्मेलन में कमान अधिकारी की ओर से कई  दिशा र्निदेश जारी किए गए।

(अ) प्रशिक्षण सत्र 2024-25 हेतु इकाई से सम्बद्ध समस्त संस्थाओं का भौतिकी नवीन इनरोलमेन्ट किया जा चुका है, एक महाविध्यालय को छोडकर, जिसका इनरोलमेन्ट आगामी दिनांक 18 सितम्बर 2024 को सम्पन्न किया जाएगा।

(ब) डीजी एनसीसी नई दिल्ली द्वारा ऑनलाइन इनरोलमेन्ट हेतु 2500 कैडेट्स का होना है।

(स) नवीन (द) इनरोलमेन्ट फार्म-2024-25 इकाई मे जमा किए जा चुके हैं। इकाई का आगामी केम्प दिसम्बर 2024 को आयोजित किया जाएगा।

'ए' 'बी' एवं 'सी' प्रमाण पत्र परीक्षा-2025 का आयोजन जनवरी 2025 को किया जाएगा।

(इ) (क) एनसीसी की कक्षाएं व परेड एएनओ एवं पीआई स्टॉफ के बगैर आयोजित नहीं की जाएंगी।

(ख) एनसीसी इलेक्टिव विषय संस्थाओ मे पंजीबद्ध छात्र-छात्रा कैडेटों को ही मान्य है।

(ग) समस्त एनसीसी संस्थाए डिजीटल प्लेटफार्म का अनुपालन कीजिए।

(घ) डीबीटी डॉटा टांजेक्सन एएनओ एवं सीटीओ द्वारा किया जाएगा।

(ण) टेर्निंग डायरी एवं उपस्थिती पत्रक एएनओ एवं सीटीओ द्वारा संपादित किया जाए।

(त) ऑनलाइन इनरोलमेन्ट इकाई एवं कैडेट्स द्वारा किया जाएगा।

(थ) कर्नल मनीष नारायण दुबे, द्वारा दिनांक 05 सितम्बर 2024 को इकाई के प्रशासनिक अधिकारी का पद भार ग्रहण किया गया एवं उनका मार्गदर्शन प्राप्त हुआ।

Tags:    

Similar News