खाद्य सुरक्षा: आटा मिल का लाइसेंस निलंबित,दूध दही के लिए सेंपल
- खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग की टीम की कार्रवाई
- आटा एवं आटे से बने उत्पाद के चार नमूने लिए गए
- मिल का खाद्य कारोबार लायसेंस निलंबित
डिजिटल डेस्क, भोपाल। मध्यप्रधेश के सिवनी में खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग की टीम ने अलग-अलग क्षेत्रों में जांच कार्रवाई की। धनौरा में राजस्व अमले के साथ के केशव भोग आटा मिल से आटा एवं आटे से बने उत्पाद के चार नमूने लिए गए। अस्वच्छ परिस्थितियों में खाद्य पदार्थ निर्माण करने के कारण मिल का लाइसेंस निलंबित कर दिया गया। खाद्य सुरक्षा मानक अधिनियम 2006 के अंतर्गत सुधार सूचना पत्र जारी कर सुधार कार्य करने तक मिल का खाद्य कारोबार लायसेंस निलंबित रहेगा।
लिए गए सेंपल
सिवनी के बारापत्थर स्थित अग्रवाल किराना स्टोर्स, मोर एंड मोर सुपरमार्केट, अवनि स्टोर्स एवं दर्शन दूध डेयरी से दूध एवं दूध से बने विभिन्न खाद्य पदार्थो के 24 नमूने गुणवत्ता जांच के लिए लिए गए। श्री केहरी दूध डेयरी से दूध एवं दूध उत्पादो के पांच नमूने, लखनादौन स्थित मां नर्मदा होटल से मावा, कुंदा, मावा जलेबी, बर्फी, तेल, दही एवं मां अन्नपूर्णा होटल से मावा, नमकीन, कुंदा, बंजारी स्थित रामायण दूध डेयरी से दही, मही क्रीम, न्यू शिवहरे होटल बरबटी से मावा, नमकीन सेव का नमूना गुणवत्ता जांच के लिए गए।