Satna News: कृष्णनगर में घात लगाकर एमआर की हत्या, कमरे से 200 मीटर दूर हुई वारदात

  • हॉस्पिटल पहुंचते ही मृत घोषित
  • घटना के समय गुल थी बिजली
  • धारदार व नुकीले हथियार के गहरे घाव

Bhaskar Hindi
Update: 2024-11-11 04:58 GMT

Satna। कोलगवां थाना अंतर्गत कृष्णनगर में अज्ञात लोगों ने एमआर पर हमला कर मौत के घाट उतार दिया। इस वारदात से शहर में सनसनी फैल गई तो वहीं पुलिस ने हमलावरों की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक रामकृष्ण पुत्र धनीराम चौरसिया 29 वर्ष, निवासी पटना-तमोली, थाना सलेहा, जिला पन्ना, किसी दवा कंपनी में एमआर की नौकरी करने के साथ कृष्णनगर में अखिलेश सिंह के मकान में किराये पर कमरा लेकर रहता था। रविवार की रात को लगभग पौने 8 बजे घर से दो पहिया वाहन लेकर खाना खाने जा रहा था, तभी अचानक लाइट गोल हो गई। इस दौरान रामकृष्ण अपने कमरे से तकरीबन 200 मीटर दूर मेन रोड पर पहुंचा, तभी पहले से घात लगाकर बैठे हमलावरों ने रास्ता रोककर हमला बोल दिया, जिससे वह लहुलूहान होकर सडक़ पर गिर पड़ा।

हॉस्पिटल पहुंचते ही मृत घोषित

एमआर को मरणासन्न हालत में छोडक़र आरोपी भाग निकले, तो वहीं चीख-पुकार सुनकर मौके पर आए मकान मालिक अखिलेश और मोहल्ले के कुछ लोग निजी वाहन से पीडि़त को तुरंत जिला चिकित्सालय ले गए, जहां ड्यूटी डॉक्टर ने देखते ही उसे मृत घोषित कर दिया। बताया गया है कि युवक के कमर, पीठ और प्राइवेट पार्ट्स के पास किसी धारदार व नुकीले हथियार के गहरे घाव हैं, जिनसे काफी खून बह गया है।

घटना के समय गुल थी बिजली 

उधर सनसनीखेज वारदात की सूचना मिलते ही सीएसपी महेन्द्र सिंह चौहान और टीआई सुदीप सोनी ने कृष्णनगर जाकर स्थानीय लोगों से पूछताछ करते हुए अलग-अलग टीमों को हत्यारों की शिनाख्त और धरपकड़ के लिए दौड़ा दिया है। सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं, तो मृतक के परिचितों, परिजनों और कंपनी के अधिकारियों से भी संपर्क किया जा रहा है। एमआर पर हमले के समय अचानक बिजली जाने को भी घटना से जोडक़र देखा जा रहा है। माना जा रहा है कि पहचान छिपाने के मकसद से आरोपियों ने ही किसी तरह बिजली गुल कर दी।

Tags:    

Similar News