Chhindwara News: नवागत एसपी अजय पांडे ने संभाला कार्यभार, साइबर अपराधों पर कसेंगे शिकंजा
- दोपहर तीन बजे पुलिस अधीक्षक का कार्यभार संभाला
- अपराधों पर अंकुश लगाने जिला पुलिस का पूरा फोकस रहेगा
- भगवा गमछा पहनाकर सम्मान किया गया
Chhindwara News: नवागत एसपी अजय पांडे ने बुधवार दोपहर तीन बजे पुलिस अधीक्षक का कार्यभार संभाला। पद ग्रहण के पश्चात चर्चा मेंं उन्होंने कहा कि पुलिस के पास हर रोज नए चैलेंज आते हैं। अपराध का तरीका भी बदल रहा है। वर्तमान में टेक्नोलॉजी का दुरुपयोग हो रहा है। साइबर अपराध बहुत तेजी से बढ़ रहा है। ऐसे अपराधों पर अंकुश लगाने जिला पुलिस का पूरा फोकस रहेगा।
उन्होंने कहा कि पुलिस का मूलभूत काम जैसे कानून व्यवस्था, मादक पदार्थ कारोबारी पर लगातार कार्रवाई, जनता में संवाद बनाए रखने से लेकर अन्य प्रयास किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि छिंदवाड़ा शांतिप्रिय जिला है लेकिन कानून व्यवस्था बिगडऩे में समय नहीं लगता है, इसलिए पुलिस हमेशा सतर्क रहेगी।
केसरी नंदन हनुमान जी के दर्शन करने पहुंचे
आईपीएस अजय पांडे एसपी कार्यालय पहुंचने से पहले तिलक मार्केट स्थित प्राचीन पूर्व मुखी श्री केसरी नंदन हनुमान मंदिर पहुंचे थे। उन्होंने मंदिर में पूजन पाठ कर श्री केसरी नंदन हनुमान के दर्शन किए। मंदिर ट्रस्ट समिति के सदस्यों द्वारा नवागत एसपी पांडे का श्री केसरी नंदन हनुमान जी का छायाचित्र भेंटकर भगवा गमछा पहनाकर सम्मान किया गया।