पत्रकार की गिरफ्तारी: वीडियो कांड के आरोपी पत्रकार को सीजेएम कोर्ट से मिली जमानत
- वीडियो कांड के आरोपी पत्रकार को मिली जमानत
- कोतवाली पुलिस ने दर्ज किया था मामला
- मंगलवार को न्यायालय में किया गया पेश
डिजिटल डेस्क, छिंदवाड़ा। पूर्व सीएम कमलनाथ के निज सचिव और एक पत्रकार के खिलाफ सोमवार को कोतवाली पुलिस ने आईटी एक्ट व षड्यंत्र रचने का अपराध दर्ज किया था। इस मामले में कोतवाली पुलिस ने पत्रकार की गिरफ्तारी की थी। मंगलवार को पत्रकार को जिला न्यायालय में पेश किया गया था। सीजेएम कोर्ट से उन्हें जमानत मिल गई है।
गौरतलब है कि भाजपा प्रत्याशी विवेक बंटी साहू और सुदेश नागवंशी की शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने पूर्व सीएम कमलनाथ के निज सचिव आरके मिगलानी और पत्रकार सचिन गुप्ता के खिलाफ धारा आईटी एक्ट की धारा ६७ क, १८८, ५००, १२० बी के तहत मामला दर्ज किया था। इस मामले में सीएसपी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने शिकारपुर स्थित कमलगुंज में दबिश दी थी। स्वास्थ्य खराब होने की वजह से निज सचिव आरके मिगलानी को धारा १६० को नोटिस देकर पुलिस वापस लौट गई थी। भाजपा प्रत्याशी विवेक बंटी साहू का आरोप है कि निज सचिव आरके मिगलानी और पत्रकार सचिन गुप्ता द्वारा उनका फर्जी वीडियो बनाया गया है और उसे वायरल करने का षड्यंत्र रचा गया है। इस मामले में टीआई उमेश गोल्हानी ने बताया कि मंगलवार को सचिन गुप्ता को न्यायालय में पेश किया गया था। जहां से उसे जमानत मिल गई है।