छेड़छाड़ मामला: जुन्नारदेव में मनचलों ने सरेआम दो बहनों से की छेड़छाड़, पुलिस पर आरोप, मामला दर्ज करने में लेटलतीफी

  • जुन्नारदेव में दो बहनों के साथ छेड़छाड़
  • लगा पुलिस पर आरोप
  • केस फाइल करने में लेटलतीफी

Bhaskar Hindi
Update: 2024-08-25 05:37 GMT

डिजिटल डेस्क, छिंदवाड़ा। जुन्नारदेव में रहकर पढ़ाई कर रही दो बहनों से तीन आवारा तत्वों द्वारा सरेआम छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। इस मामले की शिकायत दर्ज करने में पुलिस लेटलतीफी कर रही थी। तब यहां के लोगों ने एसपी को मामले से अवगत कराया था। एसपी के निर्देश पर जुन्नारदेव पुलिस ने अपराध दर्ज किया है।

पीड़िता ने पुलिस को बताया कि वह अपनी बहन के साथ जुन्नारदेव में रहकर पढ़ाई कर रही है। २२ अगस्त की रात दोनों बहनें प्रेक्टिकल फाइल लेने बुक डिपो गई थी। स्कार्पियो सवार वार्ड क्रमांक 10 निवासी २५ वर्षीय आयनिस चौकसे उर्फ विक्की पिता जितेंद्र चौकसे, २४ वर्षीय राजा पिता सुरेश यदुवंशी, १९ वर्षीय रोहित पिता नरेश आमरवंशी ने गाड़ी अड़ाकर उनका रास्ता रोका और छेड़छाड़ की है। दोनों बहनें बदमाशों से बचने सरकारी अस्पताल के अंदर चली गई थी। अस्पताल के गार्ड ने दोनों बहनों को उनके घर तक पहुंचाया। पीडि़ता की शिकायत पर पुलिस ने राजा यदुवंशी, आयनिस चौकसे और रोहित आम्रवंशी के खिलाफ धारा ७८ (१)(आई), ७९, १२६ (२), ३(५) के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस ने तीनों मनचलों को गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले में टीआई राकेश बघेल का कहना है कि युवतियों की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज किया है। पीडि़ता का प्रेक्टिकल था। प्रेक्टिकल देकर लौटने पर उसने शिकायत की है।

Tags:    

Similar News