भोपाल के जूनियर डाक्टर आत्महत्या मामले में एचओडी को हटाया

  • गांधी चिकित्सा महाविद्यालय भोपाल का मामला
  • स्त्री रोग विभाग की HOD अरूणा कुमार को हटाया गया
  • जूनियर डॉक्टर बाला सरस्वती की आत्महत्या के मामले में उठाया कदम

Bhaskar Hindi
Update: 2023-08-03 04:26 GMT

डिजिटल डेस्क, भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के गांधी चिकित्सा महाविद्यालय के स्त्री रोग विभाग की जूनियर डॉक्टर बाला सरस्वती की आत्महत्या के मामले में जूनियर डॉक्टर्स के दवाब में विभाग की प्रमुख अरुणा कुमार को हटा दिया गया है।

ज्ञात हो कि बाला सरस्वती ने रविवार-सोमवार की दरम्यानी रात बेहोशी के इंजेक्शन का ओवर डोज लेकर आत्महत्या कर ली थी। उसके बाद उनके मोबाइल में जो सुसाइड नोट मिला था, उसमें विभागाध्यक्ष अरुणा कुमार और अन्य दो महिला चिकित्सकों पर गंभीर आरोप लगाए गए थे।

उसके बाद से ही जूनियर डॉक्टर एसोसिएशन विभागाध्यक्ष व अन्य के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए काम नहीं कर रहा था। जूडा के दवाब के चलते चिकित्सा शिक्षा विभाग को बड़ा फैसला लेना पड़ा है और अरुणा कुमार को विभागाध्यक्ष पद से हटाते हुए उनके स्थान पर डाॅॅ. भारती परिहार को यह जिम्मेदारी सौंपी गई है।

आईएएनएस

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Tags:    

Similar News