मौसम अलर्ट: मध्यप्रदेश में भारी बारिश का दौर जारी, मौसम विभाग ने 40 जिलों में जारी किया भारी बारिश का अलर्ट
- एमपी कई जिलों में तेज बारिश का अलर्ट
- पिछले 24 घंटे में हुई बारिश से कई जगह बाढ़ जैसे हालात
- मौसम विभाग ने मंगलवार को 40 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया
डिजिटल डेस्क, भोपाल। मध्यप्रदेश में पिछले महीने के अंत में एंटर हुए मानसून ने पूरे प्रदेश को कवर कर लिया है। सोमवार को भोपाल और इंदौर समेत राज्य के कई जिलों में बारिश हुई। भिंड में बैसली नदी उफान पर है। मौसम विभाग ने सोमवार देर रात से लेकर मंगलवार दोपहर तक राज्य के 40 जिलों तेज बारिश होने का अलर्ट जारी किया है।
बीते 24 घंटे की बात करें तो एमपी के कई जिले बारिश से तरबतर हुए। इनमें बैतूल में सबसे ज्यादा डेढ़ पानी गिरा। वहीं, खजुराहो में सवा इंच बारिश हुई। इसके अलावा बालाघाट के मलाजखंड, नर्मदापुरम, इंदौर, खंडवा, खरगोन, नर्मदापुरम, विदिशा, सीहोर और उज्जैन जिले में भी बारिश दर्ज की गई।
भोपाल के बड़े तालाब में बढ़ा वॉटर लेवल
राजधानी भोपाल में अच्छी बारिश हो रही है। बीते एक हफ्ते से हो रही बारिश की वजह से शहर के बड़े तालाब का जलस्तर बढ़ गया है। इसका वॉटर लेवल 1658 फीट पर पहुंच गया है जो कि फुल टैंक लेवल से कवल 8 फीट कम है। वहीं, कैचमेंट एरिया में हुई बारिश की वजह से केरवा और कलियासोत डैम का जलस्तर भी बढ़ गया है।
इन जिलों में तेज बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग ने मंगलवार को विदिशा, रायसेन, राजगढ़, आगर-मालवा, सीहोर, नर्मदापुरम, रतलाम, उज्जैन, देवास, अलीराजपुर, धार और इंदौर के कुछ इलाकों में आकाशीय बिजली गिरने-चमकने के साथ तेज बारिश होने का अलर्ट जारी किया है।
वहीं, भोपाल, हरदा, बैतूल, मंदसौर, नीमच, शाजापुर, खरगोन के महेश्वर, खंडवा के ओंकारेश्वर, श्योपुर, शिवपुरी, मुरैना, गुना, मैहर, रीवा, मऊगंज, शहडोल, सिंगरौली, जबलपुर, छिंदवाड़ा, सागर, दमोह, छतरपुर के खजुराहो, नरसिंहपुर, बुरहानपुर, ग्वालियर, अशोकनगर, भिंड, सतना, सीधी, अनूपपुर, उमरिया, शहडोल के कुछ भागों में हल्की गरज के साथ बिजली चमकने की संभावना है।