कार्रवाई: जंगल के रास्ते मवेशी तस्करी करते चार धराए, आरोपियों से 30 मवेशी बरामद

  • पुलिस की मवेशी पर बड़ी कार्रवाई
  • मवेशी तस्करी पर आरोपियों को किया गिरफ्तार
  • 30 मवेशी को किया बरामद

Bhaskar Hindi
Update: 2024-06-22 19:05 GMT

डिजिटल डेस्क, सिवनी। किंदरई पुलिस ने गुरुवार की सुबह जंगल के रास्ते मवेशी तस्करी कर रहे चार आरोपियों को दबोचा है। मौके से ३० मवेशी तस्करों से मुक्त कराकर उन्हें गौशाला भेज दिया है।

किंदरई थाना प्रभारी जीएस राजपूत ने बताया कि मुखबिर ने सूचना दी थी कि कुछ लोग पिपरिया और तेंदुआ गांव के बीच जंगल के रास्ते से मवेशियों को नागपुर की ओर ले जा रहे है। पुलिस मौके पर पहुुंची और चार आरोपियों को पकड़ा। उन्होंने बताया कि वे मवेशी खरीदते हुए आगे बढ़ते चल रहे थे। सभी मवेशियों को अधिक कीमत में नागपुर में बेच देते।

ये हैं आरोपी

जबलपुर के बेलखेड़ा निवासी शिवमोहन पिता टीकाराम भदौरिया उसका छोटा भाई तुलसीराम ,धन्नूलाल पिता चिकोड़ी भदौरिया और राजेन्द्र पिता दिनेश कुमार भदौरिया को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। जबकि दिनेश पिता नग्गू चौधरी मौके से भाग गया। मवेशियों को ग्राम चरगांव की कृष्ण गौशाला भेजा गया है। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी जीएस राजपूत , एएसआई मयराम परतेती, प्रधान आरक्षक महेन्द्र मरावी, आरक्षक अश्वनी ऐरके, अतुल राहंगडाले और कांशीराम बट्टी शामिल रहे।

Tags:    

Similar News