आग से सामान खाक: छिंदवाड़ा के सिंगोड़ी में आग की घटना , लाखों का नुकसान

  • मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया
  • छिंदवाड़ा के सिंगोड़ी की घटना
  • ऑयल और बैटरी की वजह से तेजी से फैली आग

Bhaskar Hindi
Update: 2024-01-05 04:48 GMT

डिजिटल डेस्क,छिंदवाड़ा। सिंगोड़ी स्थित एक ऑटो पार्ट्स  दुकान में गुरुवार अलसुबह आग लग गई। ऑयल और बैटरी की वजह से आग तेजी से फैल गई। आग से दुकान में रखा लाखों का सामान जलकर खाक हो गया। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई थी। फायर बिग्रेड की मदद से लगभग दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। आग इतनी भयानक थी कि आग को बुझाने के लिए अमरवाड़ा-छिंदवाड़ा से फायर बिग्रेड बुलानी पड़ी।

चौकी प्रभारी धर्मेन्द्र कुसराम ने बताया कि खकरा चौरई मार्ग पर गुरुवार सुबह लगभग ४.३० बजे के आटो पार्ट्स दुकान में आग लग गई। संभावना है कि शार्ट सर्किट की वजह से आग लगी है। दुकान में ऑयल और बैटरी होने की वजह से आग काफी विकराल हो गई थी। फायर बिग्रेड की टीम काफी मशक्कत के बाद आग बुझा पाई। दुकान संचालक इशाक खान के मुताबिक आग से दस लाख रुपए से अधिक का नुकसान हुआ है।

अमरवाड़ा-छिंदवाड़ा से बुलाई फायर बिग्रेड-

ऑटो पार्ट्स दुकान में लगी भीषण आग बुझाने के लिए अमरवाड़ा और छिंदवाड़ा से दो-दो फायर बिग्रेड बुलाई गई थी। लगभग दो से तीन घंटे की मशक्कत के बाद आग बुझाई जा सकी। गनीमत है कि इस आगजनी मेें कोई जनहानि नहीं हुई है।

Tags:    

Similar News