लूटपाट: अनहोनी का डर दिखाकर महिला से जेवर और नकदी उड़ा ले गए बदमाश

  • घर लौट रही महिला से ठगों ने की लूटपाट
  • अनहोनी और अपवित्रता का झांसा देकर लूटा
  • मामले की जांच में जुटी पुलिस

Bhaskar Hindi
Update: 2024-02-09 04:20 GMT

डिजिटल डेस्क,छिंदवाड़ा। सरकारी स्कूल में मध्यान्ह भोजन बनाने का काम कर घर लौट रही महिला को दुर्घटना जैसी अनहोनी और अपवित्रता का झांसा देकर तीन ठगों ने घेर लिया। ठगों की बातों में फंसकर महिला अपने घर पहुंची पूरे जेवर और नकदी ले आई। अंधविश्वास की शिकार महिला ने अपनी जमा पूंजी व जेवर ठगों के हवाले कर घर लौट आई। जब तक महिला कुछ समझ पाती तब तक आरोपी फरार हो चुके थे। महिला ने अपने साथ हुई ठगी की लिखित शिकायत कोतवाली में की है।

टीआई उमेश गोल्हानी ने बताया कि शांति कॉलोनी निवासी रंजना पति आशीष भूषण सरकारी स्कूल में मध्यान्ह भोजन बनाने का काम करती है। बुधवार को काम खत्म कर वह वापस लौट रही थी। छितियाबाई के बाड़े के समीप एक ठग मिला जिसने मंदिर व सिद्ध पुरुष का पता पूछा। तभी ठग के दो साथी वहां पहुंचे। इनमें से एक सिद्ध पुरुष बनकर आया और रंजना से कहा कि अगले तीन दिन में उसके साथ दुर्घटना घटेगी। आपके यहां अपवित्रता है। आपके सारे जेवर व नकदी ले आए उसे पवित्र करना पड़ेगा। ठगों की बातों में आकर रंजना ने परिजनों को किसी तरह की जानकारी नहीं दी और ७५ हजार रुपए नकद व जेवर लेकर दोबारा ठगों के पास पहुंच गई। कालीपाठा शिव मंदिर के पास मिले ठगों ने सारे जेवर और पैसे लेकर कागज में बांध दिया था और पॉलीथिन में रखकर उसे लौटा दिया। रंजना जब घर लौटी तो पॉलीथिन से जेवर और रुपए गायब थे। तब रंजना ने परिजनों को जानकारी दी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

सीसीटीवी खंगाल रही पुलिस-

आरोपियों की धरपकड़ में जुटी पुलिस टीम घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है। पीडि़ता के बताए हुलिए और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ठगों को तलाश रही है।

Tags:    

Similar News