टी-20 क्रिकेट फाइनल: मैच की हर गेंद पर लगी रही नजर, विकेट पर पटाखों की गूंज

  • 11 साल बाद जीत का जश्न
  • खेलप्रेमियों का भावनात्मक उफान दिखाई दिया
  • भारत की बल्लेबाजी के दौरान हर चौके-छक्के पर पटाखे फोड़े गए

Bhaskar Hindi
Update: 2024-06-30 03:56 GMT

डिजिटल डेस्क, छिंदवाड़ा। टी-20 क्रिकेट फाइनल मुकाबले में भारत की जीत को लेकर खेलप्रेमियों का भावनात्मक उफान दिखाई दिया। मैच की हर गेंद पर लोगों की नजर लगी रही। जीत के लिए लोग लगातार प्रार्थना करते रहे। पहले भारत की बल्लेबाजी के दौरान हर चौके-छक्के पर पटाखे फोड़े गए।

 

वहीं दूसरी पारी में साउथ अफ्रीका के विकेट गिरते ही पटाखों की गूंज सुनाई देने लगी। लोगों ने बड़े बड़े स्क्रीन लगाकर सामूहिक रूप से मैच का लुत्फ उठाया। दो विकेट जल्दी लेने के बाद साउथ अफ्रीका ने विकेट बचते हुए तेजी से रन बनाने शुरू किए तो हर क्रिकेट प्रेमी विकेट की आस में प्रार्थना करने लगा। लेकिन चार विकेट गिरते ही टीम में एक बार फिर से जान आ गई। अंत तक लोग मैच में टकटकी लगाए बैठे रहे।

 

11 साल बाद जीत का जश्न

टीम इंडिया ने टी-२० वल्र्ड कप के सभी मैच में शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए ११ साल बाद चैम्पियनशिप पर कब्जा जमाया। फाइनल के कश्मकश भरे मुकाबले में मैच जीतते ही खेल प्रेमी जीत का जश्न मनाने सडक़ पर उतार आए। इस दौरान शहर में होली-दीवाली सा नजारा देखने को मिला। लोग हाथों में तिरंगा लेकर झूमतें नजर आए।

Tags:    

Similar News