मौसम अलर्ट: मध्यप्रदेश में दिखेगें मौसम के अलग-अलग रूप, कही चलेगी लू तो कहीं आंधी और बारिश का अनुमान

  • मध्यप्रदेश में कहीं गर्मी, कहीं बारिश
  • आने वाले 3 दिन ऐसा ही रहेगा मौसम
  • बारिश के चलते तापमान में आई 2 से 5 डिग्री सेल्सियस की कमी

Bhaskar Hindi
Update: 2024-06-06 16:46 GMT

डिजिटल डेस्क, भोपाल। पिछले 3 दिन से मध्यप्रदेश के कई शहरों में दोपहर में तेज गर्मी और शाम को आंधी-बारिश हो रही है। बुधवार को राजधानी भोपाल में हुई बारिश से यहां का तापमान करीब 5 डिग्री सेल्सियस कम हो गया। वहीं निवाड़ी का पृथ्वीपुर राज्य का सबसे गर्म स्थान रहा। यहां पारा 45 डिग्री के पार दर्ज किया गया।

आईएमडी के मुताबिक पश्चिमी विक्षोभ, साइक्लोनिक सर्कुलेशन और ट्रफ लाइन गुजरने की वजह से मध्यप्रदेश के कई इलाकों में आंधी और बारिश का दौर चल रहा है। वहीं, कुछ जगहों गर्मी भी पड़ रही है। विभाग के अनुसार राज्य में ऐसा ही मौसम आने वाले कुछ दिनों तक बना रहेगा। वहीं दूसरी तरफ मानसून लगातार अपनी रफ्तार से आगे बढ़ रहा है। ऐसे में इसके जल्द ही मध्यप्रदेश पहुंचने की संभावना है।

मौसम विभाग के मुताबिक सात जून को प्रदेश के इंदौर, विदिशा, रायसेन, बैतूल, सीहोर, हरदा, खंडवा, बुरहानपुर, खरगोन, बड़वानी, धार में आंधी-बारिश का ऑरेंज अलर्ट है। वहीं, भोपाल के साथ उज्जैन, रतलाम, झाबुआ, अलीराजपुर, आगर-मालवा, राजगढ़, शाजापुर, देवास, नर्मदापुरम, पांढुर्ना, छिंदवाड़ा, नरसिंहपुर, सिवनी, मंडला, बालाघाट, अनुपपुर, शहडोल, सागर, दमोह में आंधी-बारिश का यलो अलर्ट है। इसके साथ ही ग्वालियर, मुरैना, दतिया, टीकमगढ़, छतरपुर, सतना, रीवा, मैहर, सीधा, सिंगरौली में लू का अलर्ट है।

बाकी देश के मौसम का हाल

मौसम विभाग ने देशभर के कई राज्यों में मौसम को लेकर बड़ा अपडेट दिया है। मौसम विभाग के मुताबिक, अगले पांच दिनों तक उत्तरप्रदेश, पूर्वी भारत और उत्तरी मध्य प्रदेश में हीटवेव का दौर जारी रहेगा। लेकिन, इससे पहले यूपी के कुछ इलाकों में आज और कल बारिश होने की संभावना है। जबकि, उत्तर पश्चिम के राज्यों में 7 जून यानी कल तक भारी बारिश और आंधी तूफान का अनुमान लगाया गया है। इसके अलावा महाराष्ट्र और तटीय कर्नाटक में 8 जून से भारी बारिश होने जा रही है।

इन राज्यों में भारी बारिश का अनुमान

बीते 24 घंटो में उत्तर प्रदेश, दिल्ली, हरियाणा, उत्तरी मध्य प्रदेश और पूर्वी राजस्थान में हीटवेव के आसार बन रहे हैं। इस दौरान हरियाणा, दिल्ली, उत्तरी राजस्थान, उत्तर पश्चिम मध्यप्रदेश, यूपी में सबसे अधिक तापमान 43 से 46 डिग्री के बीच रहा। इन सब में उत्तप्रदेश के फतेहपुर जिले में सर्वाधिक 46.2 डिग्री सेल्सियस तापमान रहा। इस बीच तमिलनाडु, पुडुचेरी, कराईकल, तटीय आंध्र प्रदेश, केरल में तेज बारिश हुई।

मौसम विभाग ने जानकारी दी कि कर्नाटक, महाराष्ट्र के कुछ इलाके, तेलंगाना, तटीय आंध्र प्रदेश समेत अन्य इलाकों में मॉनसून की शुरुआत हो गई है। कर्टनाटक की बात करें तो यहां के कई इलाकों में अगले तीन से चार दिनों के अंदर मॉनसून की शुरुआत हो सकती है। इसके साथ-साथ तेलंगाना, दक्षिणी छत्तीसगढ़, दक्षिणी ओडिशा और महाराष्ट्र के अन्य इलाकों में मॉनसून दस्तक देने वाला है। ऐसे में इन राज्यों में जल्द ही तेज बारिश के साथ गर्मी से छुटकारा मिलेगा।

Tags:    

Similar News