अनदेखी: युवक पर जानलेवा हमला, तीन दिन बाद भी एफआईआर नहीं

  • मेडिकल कॉलेज में भर्ती युवक की हालत गंभीर
  • तीन दिन बाद भी पुलिस ने नहीं किया मामला दर्ज
  • बकरियां चराने के दौरान की मारपीट

Bhaskar Hindi
Update: 2024-02-15 04:22 GMT

डिजिटल डेस्क, शहडोल। मध्यप्रदेश के शहडोल में एक युवक पर हुए जानलेवा हमले में तीन दिन बाद भी पुलिस ने मामला दर्ज नहीं किया। जानलेवा हमले के बाद घायल युवक को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है, इस मामले में 72 घंटे बीत जाने के बाद भी पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध एफआईआर तक दर्ज नहीं की है।

सोहागपुर थानांतर्गत ग्राम कोटमा के ठाड़ी पाथर निवासी विकास यादव पिता राजू यादव ने 12 फरवरी को एसपी कार्यालय सहित सोहागपुर थाने में लिखित शिकायत दी थी। मेडिकल कॉलेज में भर्ती विकास यादव के बड़े भाई मुकेश ने बताया कि 11 फरवरी को उसका भाई बकरी चरा रहा था। उसी समय छोटू बैगा व उसके चार साथी आए और बकरियां पकडक़र ले जाने लगे। मना किया तो छोटू बैगा ने विकास के सिर में कुल्हाड़ी के पिछले हिस्से से वार कर दिया। लहुलुहान हालत में विकास भाई के साथ सोहागपुर थाने पहुंचा, जहां से उसे अस्पताल भेज दिया गया।

पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध कोई कार्रवाई नहीं की। आरोपियों द्वारा लगातार धमकी दी जा रही है। इस संबंध में प्रभारी थाना प्रभारी नेहा उइके का कहना है कि अस्पताल की तहरीर मिल चुकी है, जल्द ही प्रकरण दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।

Tags:    

Similar News