प्राकृतिक मौत: माहुलझिर के मीराकोटा में मिला मगरमच्छ का शव

  • वन विभाग के अधिकारी भी मगरमच्छ के मिलने से हैरान
  • वन अधिकारियों की मौजूदगी में मगरमच्छ का अंतिम संस्कार कराया गया
  • पशुचिकित्सकों ने प्राथमिक तौर पर बताया प्राकृतिक मौत

Bhaskar Hindi
Update: 2024-04-18 03:36 GMT

डिजिटल डेस्क, छिंदवाड़ा। मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा में पश्चिम वनमंडल के झीरपा रेंज के अंतर्गत मीराकोटा के पास एक नदी किनारे मगरमच्छ का शव मिला है। घटना दो दिन पुरानी है जिसकी सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे वन अधिकारियों की मौजूदगी में मगरमच्छ का अंतिम संस्कार कराया गया।

जानकारी के अनुसार सोमवार को मीरकोटा के पास नदी किनारे मगरमच्छ के शव मिलने की सूचना ग्रामीणों ने वन विभाग को दी है। जिसके बाद मंगलवार को पशुचिकित्सकों मगरमच्छ का पोस्ट मार्टम किया जहां कोई भी आंतरिक चोट सामने नहीं मिली है। इस आधार पर प्राथमिक तौर पर इसे प्राकृतिक मौत बताया जा रहा है हालांकि पोस्र्टमार्टम के बाद जांच के लिए सेंपल भेजा गया है जिससे पुष्टी हो पाएगी। सूचना मिलने के बाद मंगलवार को डीएफओ ईश्वर जरांडे, पशुचिकित्सक मौके पर पहुंचे थे जहां अंतिम संस्कार किया गया।

ग्रामीणों में दहशत

माहुलझिर के मीराकोटा के पास नदी में मगरमच्छ मिलने से ग्रामीणों में दहशत है। यहां बताया गया कि उन्हें भी इस बात की जानकारी नहीं थी कि नदी में मगरमच्छ है ऐसा पहली बार हुआ है। नदी किनारे मगरमच्छ मिलने से ग्रामीणों में दहशत है। वहीं वन अधिकारियों की माने तो नर्मदा से लगा हुआ क्षेत्र होने के कारण मगरमच्छ नदी में आया हो।

Tags:    

Similar News