Chandrapur News: अनेक पेंशनर्स साबित नहीं कर पा रहे स्वयं काे जीवित, मैच नहीं हो रहा थंब

अनेक पेंशनर्स साबित नहीं कर पा रहे स्वयं काे जीवित, मैच नहीं हो रहा थंब
  • बायोमीट्रिक वेरिफिकेशन में फिंगर प्रिंट नहीं हो रहे मैच
  • ऑनलाइन प्रमाणपत्र सब्मिट करने की अंतिम तारीख 30 नवंबर
  • कम्प्यूटर सेवा केंद्र के चक्कर काट रहे पेंशनर्स

Chandrapur News प्रतिवर्ष नवंबर महीने में पेंशनर्स को अपने जीवित होने का प्रमाणपत्र पेंशन कार्यालय में जमा कराना होेता है। किंतु आधार कार्ड के अनुसार अनेक बुजुर्गो के फिंगरप्रिंट मैच नहीं हो रहे है। इसकी वजह से उन्हें स्वयं के जीवित होने का प्रमाणप्रत्र प्राप्त करने में भारी दिक्कतें आ रही है।

पेंशनर्स को अपने जीवित होने का ऑनलाइन प्रमाणपत्र सब्मिट करने की अंतिम तारीख 30 नवंबर है। विशेष रूप से महिलाओं के उंगली और अंगूठे के निशान उम्र के साथ घिस गए हैं और बायोमीट्रिक वेरीफिकेशन में नहीं आ रहे हैं। इसकी वजह से उनकी समस्या और बढ़ गई है। गत वर्ष तक अधिकतर बैंकों में ऑनलाइन और आॅफलाइन प्रमाणपत्र सब्मिट करने की सुविधा उपलब्ध करायी गई थी। किंतु इस वर्ष पेंशनर्स को ऑनलाइन प्रमाणपत्र जमा करने के निर्देश दिये है, जिससे पेंशनर्स की परेशानी बढ़ गई और कई दिनों से ऑनलाइन प्रमाणपत्र सब्मिट करने के लिए कम्प्यूटर सेवा केंद्र के चक्कर काट रहे है।

जिले में अनेक सरकारी, गैर सरकारी और अर्ध सरकारी सेवा देने वाले और उनके आश्रितों को पेंशन मिलती है। किंतु इसके लिए हर साल नवंबर महीने में जीवित होने का प्रमाणपत्र देना पड़ता है। किंतु आधार कार्ड के अनुसार अनेक बुजुर्गों के फिंगरप्रिंट मैच नहीं हो रहे है। कम्पयूटर सेवा केंद्र के संचालक ने बताया कि, महिलाओं की काम करने की वजह से उंगलियों के निशान घिस जाते है। जिसे उनकी उंगलियों के निशान वर्तमान समय में बदल चुके है, जो मशीन स्वीकार नहीं करती है और बार-बार फिंगरप्रिंट मैच नहीं होने का संदेश देती है। अंतत: सेवा केंद्र वाला उन्हें और कही और कोशिश करने अथवा आधार कार्ड अपडेट कराने की सलाह देकर चलता कर देते हैं।

Created On :   23 Nov 2024 7:43 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story