वारदात: मानसिक रूप से प्रताड़ना के कारण बेटी ने की आत्महत्या, परिजनों ने चार लोगों पर लगाए प्रताडऩा के आरोप

  • 16 वर्ष की छात्रा ने फांसी लगाकर की आत्महत्या
  • ब्लैकमेल से हो रही थी परेशान
  • चारों लोगों के ऊपर कारवाई की मांग की

Bhaskar Hindi
Update: 2024-08-07 19:42 GMT

डिजिटल डेस्क, पन्ना। नगर के वार्ड क्रमांक ०8 निवासी कक्षा 11वीं की छात्रा उम्र 16 वर्ष ने बीते दिवस सुबह 10 बजे फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। जिसको लेकर मृतकों के परिजनों ने आज शाम पुलिस थाने पहुंचकर आवेदन दिया गया आवेदन में लेख किया गया है कि उनकी बेटी जो कक्षा 11वीं में पढ़ती थी। उसको पवई में रहने वाली तीन लड़कियों तथा एक लडक़े द्वारा मानसिक रूप से परेशान कर रहे थे एवं उक्त लोगों के द्वारा किसी कारण से ब्लैकमेल कर परेशान किया जाता रहा है।

दिनांक 06 अगस्त 2024 को समय सुबह लगभग 10 बजे उक्त चारों लोग हमारी अनुपस्थिति में हमारे घर आए तथा आवेदक की पुत्री से बात विवाद करने लगे तब आवेदक की पत्नि श्रीमती ज्योति नामदेव द्वारा उक्त चारों लोगों को समझाया गया तथा उनसे कहा कि मेरी पुत्री को परेशान ना करो वह तुम लोगों के कारण मानसिक रूप से परेशान हैं लेकिन उसके द्वारा आवेदक की पत्नि की बात नहीं मानी गई और लगातार बुरी-बुरी अश्लील गालियों का प्रयोग करते रही थी जिसे दुखित होकर मेरी पुत्री ने घर के अंदर बाथरूम में जाकर दरवाजे बंद करने की घटना अपने पति को फोन कर बताई तब लगभग 10:30 पर आवेदक घर पर पहुंचा तथा दरवाजे से सटकनी तोडक़र जब कमरे में अंदर पहुंचा तब उसे समय उनकी पुत्री द्वारा फांसी लगा ली गई थी।

उक्त चारों लोगों ने जब पुत्री को फांसी के फंदे पर लटकते हुए देखा तो तीनों लड़कियां भाग गई एवं लडक़ा घर के बाहर निकला और भागने लगा तब घर के लोगों ने हल्ला व रोना शुरू किया गया। लडक़ी को मोहल्ले एवं परिवार के लोगों द्वारा लडक़े को पकड़ लिया गया एवं लडके से पूछा तब लडक़े ने मोहल्ले वालों से स्पष्ट रूप से कहा गया था की आवेदक की पुत्री को तीनों लड़कियां ब्लैकमेल कर रही थी तथा उनके पास लडकी के वीडियो एवं फोटोग्राफ उनके मोबाइल में जिससे दुखित होकर उसके द्वारा फांसी लगा ली गई है। परिजनों द्वारा आवेदन देकर प्रताडित करने वाली चारों लोगों के ऊपर कारवाई करने की मांग की है। 

Tags:    

Similar News