पुलिस का एक्शन: डेम की सर्वे टीम पर हमला, वाहन में तोडफ़ोड, पुलिस ने सात लोगों के खिलाफ दर्ज किया मामला
- सर्वे टीम को धमकाया
- वाहनों पर हुआ हमला
- पुलिस ने की FIR दर्ज
डिजिटल डेस्क, छिंदवाड़ा। सांवरी चौकी क्षेत्र के मेहलारी बाकुल कोहट माल एवं अन्य डूब प्रभावित क्षेत्रों के ग्रामीणों को भ्रमित कर कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा पाइप लाइन सर्वे का कार्य प्रभावित किया गया। इस दौरान सर्वे टीम को धमकाया गया और वाहन में तोडफ़ोड़ भी की गई। जलसंसाधन विभाग तामिया के एसडीओ की शिकायत पर आधा दर्जन लोगों पर अपराध दर्ज किया गया है।
सर्वे कार्य जारी
पुलिस ने बताया कि सिंचाई काम्प्लेक्स परियोजना के तहत बाकुल में सर्वे कार्य किया जा रहा था। इस दौरान सीनियर सर्वे इंचार्ज श्रीनिवास और टीम के साथ अभद्रता कर धमकाया गया। टीम पर हमले के अलावा गाड़ी में भी तोडफ़ोड़ की गई थी। घटना १९ जून की है। शिकायत के आधार पर पुलिस ने बिछुआ निवासी धन्नू धुर्वे, चौरई निवासी शिवरावन तिरकाम, लावाघोघरी के चंदरजोत निवासी राय ङ्क्षसह, श्यामराव, राजू, सुंदर ङ्क्षसह और मंगलू के खिलाफ धारा १४७, १८६, २९४, ४२७, ३५३ के तहत मामला दर्ज किया है।